This content has been archived. It may no longer be relevant
1. IND vs AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे में 99 रनों से हराकर सीरीज में बनाई 2-0 की अजेय बढ़त
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच 24 सितंबर, रविवार को दोनों टीमों के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 99 रनों से हराकर, तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
2. IND vs AUS 2nd ODI: बल्लेबाजी करने को उतारू KL Rahul को थर्ड अंपायर के इस फैसले के बाद जाना पड़ा मैदान से बाहर, जानें कारण
इंदौर के होल्कर स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी दूसरे वनडे मैच में भारतीय पारी के 31वें ओवर के दौरान अंपायर के एक फैसले के कारण, मैदान पर बल्लेबाजी करने पहुंचने के तुरंत बाद स्टैंड इन कप्तान केएल राहुल को वापिस लौटना पड़ा है। हुआ यूं कि 31वें ओवर की एक गेंद पर 101 रनों पर बल्लेबाज कर रहे श्रेयस अय्यर सीन एबाॅट द्वारा फेंकी गई एक फुल टाॅस गेंद को समझ नहीं पाते हैं और अय्यर के बल्ले से लगकर सीधे एबाॅट के हाथों में जाती है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
3. एंड्रयू फ्लिंटॉफ को इंग्लैंड क्रिकेट टीम का कोच नियुक्त किया जाना तय है? बेन स्टोक्स ने किया बड़ा खुलासा
इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान Ben Stokes ने एंड्रयू फ्लिंटॉफ को इंग्लैंड का पूर्णकालिक कोच नियुक्त करने की मांग की है। एंड्रयू फ्लिंटॉफ वर्तमान में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ बतौर मेंटर काम कर रहे हैं, और इस दौरान पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर ड्रेसिंग रूम में अपने समय का काफी आनंद ले रहे हैं, और खिलाड़ियों को भी उनके टिप्स और इनपुट्स काफी पसंद आ रहे हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
4. Shubman Gill ने रचा इतिहास, अपने नाम की बड़ी उपलब्धि, कई दिगज्जों को छोड़ा पीछे
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया, जिसे भारत ने 99 रनों से जीता। इस मैच में भरा के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शानदार शतक लगाकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
5. World Cup 2023: प्लीज, टिकट के लिए मेरे सामने हाथ न फैलाए! KL Rahul ने दोस्तों और रिश्तेदारों से काटी कन्नी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी तीन मैचों की ODI सीरीज में भारत की कप्तानी कर रहे KL Rahul ने 5 अक्टूबर से घरेलू सरजमीं पर शुरू हो रहे आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 से पहले अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से दूरी बना ली है। केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले से पहले अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए एक खास मैसेज शेयर किया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
6. IND vs AUS 2023: वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के प्रदर्शन को लेकर चिंतित हैं स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया के स्टैंड-इन कप्तान स्टीव स्मिथ ने दूसरे वनडे में भारत के खिलाफ 99 रनों की हार के बाद कहा कि 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 से पहले लगातार पांच मैच गंवाना उनकी टीम के लिए अच्छे संकेत नहीं है, और उन्हें कुछ चीजों पर काम करने की जरूरत है। स्टीव स्मिथ ने कहा वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया का इस तरह का निराशाजनक प्रदर्शन सही नहीं है, क्योंकि इस समय उन्हें अपने बेस्ट पर होना चाहिए था।
7. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज जीत के बाद सामने आया केएल राहुल का बड़ा बयान
भारत के स्टैंड-इन कप्तान केएल राहुल ने इंदौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में 99 रनों की जीत के बाद कहा कि बोर्ड पर 400 रन लगाने से टीम को काफी आत्मविश्वास मिला है। उन्होंने ड्राप कैचों को लेकर कहा कि टीम के सभी खिलाड़ी और कोच काफी मेहनत कर रहे हैं, और इस तरह की गलतियां होते रहती है। हालांकि, राहुल ने कहा हर भारतीय खिलाड़ी अपनी गलती को सुधारना चाहता है, और उस पर काम कर रहा है।
8. IND vs AUS 2023: सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मैच में तोड़ा Virat Kohli का ODI रिकॉर्ड
सूर्यकुमार यादव ने अपने फार्म में वापसी के साथ ही भारतीय दिग्गज विराट कोहली का एक ODI रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दरअसल, सूर्यकुमार यादव इंदौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में अपने करियर का हाईएस्ट स्कोर 37 गेंदों में 72 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे तेज ODI अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। विराट कोहली ने 27 गेंदों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतक लगाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था, जबकि सूर्यकुमार ने मात्र 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था।
9. Virat Kohli से उनकी बल्लेबाजी पोजीशन नहीं चुराना चाहते श्रेयस अय्यर
भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने 24 सितंबर को इंदौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे ODI मुकाबले में तीसरे नंबर पर खेलते हुए शानदार शतक जड़ा। श्रेयस अय्यर को विराट कोहली की अनुपस्थिति में तीसरे नंबर पर खेलने का मौका मिला, और उन्होंने इस पोजीशन पर हमेशा शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि, स्टार बल्लेबाज ने कहा विराट कोहली खेल के महान बल्लेबाज है और उनकी जगह चुराने का तो कोई मतलब ही बनता ही नहीं है।
10. माइकल वॉन ने कहा- ‘जो भारत को हराएगा वह वर्ल्ड कप 2023 जीतेगा’
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने एक बड़ा दावा करते हुए कहा है कि जो टीम भारत को हरा पाएगी वह आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 जीतेगी। माइकल वॉन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के प्रदर्शन से बेहद प्रभावित हैं, जिसे देख उन्होंने यह दावा किया है।