16 अप्रैल, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

अप्रैल 16, 2025

No tags for this post.
Spread the love
KKR vs PBKS (Photo Source: BCCI/IPL)

1) पंजाब किंग्स ने रचा इतिहास, आईपीएल का सबसे कम स्कोर‌ कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ किया डिफेंड

आज यानी 15 अप्रैल को आईपीएल 2025 का शानदार मैच चंडीगढ़ में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच में खेला गया था। इस मुकाबले को पंजाब किंग्स ने 16 रन से अपने नाम किया। यह बेहतरीन मैच था और पंजाब किंग्स ने इसे आसानी से अपने नाम कर लिया। इस मैच में पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने निराशाजनक बल्लेबाजी की और टीम 111 रन पर ऑलआउट हो गई। पंजाब किंग्स की ओर से प्रभसिमरन सिंह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 30 रन बनाए जबकि प्रियांश आर्य ने 22 रन का योगदान दिया। हालांकि इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कोई भी अन्य खिलाड़ी इस मैच में अपनी छाप बल्लेबाजी से छोड़ नहीं पाया। शशांक सिंह ने 18 रन बनाए।‌ नेहाल वढेरा ने 10 रन का योगदान दिया।

2) IPL 2025: रमनदीप सिंह ने बेहतरीन कैच लपक श्रेयस अय्यर को दिखाया पवेलियन का रास्ता, आप भी देखें वीडियो

IPL 2025, PBKS vs KKR: जारी आईपीएल सीजन का 31वां मैच आज 15 अप्रैल, मंगलवार को पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है। न्यू चंडीगढ़ के मुलांपुर में खेले जा रहे इस मुकाबले में पंजाब ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। हालांकि, टीम के लिए यह फैसला कुछ खास नहीं रहा है। टीम ने पावरप्ले में ही टाॅप ऑर्डर के तीन बड़े विकेट गंवा दिए हैं। तो वहीं, पंजाब किंग्स की पारी के चौथे ओवर की चौथी गेंद पर रमनदीप सिंह ने एक बेहतरीन कैच लपक, श्रेयस अय्यर को वापसी का रास्ता दिखा दिया है। हर्षित राणा द्वारा फेंकी गई इस गेंद पर अय्यर डीप-पाॅइंट की ओर एक करारा शाॅट खेलते हैं, लेकिन इस दौरान रमनदीप आगे की ओर भागते हुए एक बेहतरीन कैच पूरा करते हैं। रमनदीप द्वारा लिए गए इस कैच को देखकर हरकोई हैरान रह गया। इस शानदार फील्डिंग की वजह से मुकाबले में श्रेयस खाता भी नहीं खोल पाए।

3) IPL 2025: ललित मोदी ने की बड़ी भविष्यवाणी, कहा- इस बार आरसीबी जीत सकती है खिताब

आईपीएल के जनक और पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने हाल में राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है। मोदी ने कहा है कि इस बार आरसीबी जिस तरह से प्रदर्शन कर रही है, इस साल वह ट्राॅफी अपने नाम कर सकती है। गौरतलब है कि आरसीबी आईपीएल की सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम पर फाॅलो किए जाने वाली टीम है। हालांकि, पिछले 17 सीजन से शानदार खेल दिखाने के बावजूद वह एक बार भी आईपीएल ट्राॅफी अपने नाम नहीं कर पाई है। लेकिन जिस तरह का वह इस सीजन प्रदर्शन कर रही है, उसे देखकर लग रहा है कि आरसीबी फैंस का 17 वर्षों से चला आ रहा इंतजार खत्म हो सकता है।

4) IPL 2025: मुंबई इंडियंस (MI)‌ के Ex-Players का‌ इस सीजन में अब तक कैसा रहा है प्रदर्शन?

आईपीएल में हमेशा ही मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन काफी अच्छा रहता है और वह हर सीजन दमदार प्रदर्शन करते हैं। मुंबई इंडियंस को हमेशा ही जबरदस्त बल्लेबाजी और बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए देखा जाता है। मुंबई इंडियंस टीम हमेशा ही कई बेहतरीन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करते हैं और उनका धुआंधार प्रदर्शन दुनिया के सामने रखते हैं। ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्होंने मुंबई इंडियंस की ओर से आईपीएल में अपनी छाप छोड़ी है। आईपीएल 2024 में भी ऐसा ही देखने को मिला था। फ्रेंचाइजी की ओर से कुछ खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए फैंस का दिल जीत लिया था। हालांकि मुंबई इंडियंस ने कुछ खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया जिन्हें आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में अन्य फ्रेंचाइजियों ने अपनी टीम में शामिल किया। आज हम आपको मुंबई इंडियंस के पूर्व खिलाड़ियों के आईपीएल 2025 के आंकड़ों के बारे में बताते हैं।

5) IPL 2025: ‘आप हर्षित राणा का ब्राउजर नहीं खोल सकते’ वैभव और रमनदीप ने उड़ाया केकेआर के स्टार गेंदबाज का मजाक

जारी आईपीएल 2025 में आज पंजाब किंग्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होने वाला है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह मैच न्यू चंडीगढ़ स्थित महाराज यदविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला है। तो वहीं, इस मैच के लिए केकेआर जब चंडीगढ़ के लिए फ्लाइट में बैठी थी, तो उस समय केकेआर टीम के खिलाड़ी स्टार गेंदबाज हर्षित राणा का मजाक उड़ाते हुए नजर आए हैं। बता दें कि इस मजाक की एक वीडियो को केकेआर ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर भी साझा किया है। इस वीडियों में जब प्रजेंटर रैपिड फायर के दौरान केकेआर के खिलाड़ियों से पूछता है कि किसका ब्राउजर आप नहीं दे सकते हो, तो इस दौरान रमनदीप सिंह और वैभव अरोड़ा हर्षित राणा का नाम बोलते हैं।

6) विराट कोहली मेरे इस समय के सबसे पसंदीदा क्रिकेटर है: ईशान किशन

भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली की फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में काफी ज्यादा है। विराट कोहली को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना जाता है और उन्होंने हमेशा ही काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और टीम इंडिया की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस समय खेले जा रहे आईपीएल 2025 में भी अनुभवी बल्लेबाज ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए तमाम फैंस का दिल जीत लिया है। विराट कोहली आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की ओर से खेल रहे हैं। हाल ही में धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने इस बात का खुलासा किया कि विराट कोहली उनके सबसे पसंदीदा क्रिकेटर है। स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए ईशान किशन ने कहा कि, ‘विराट कोहली मेरे इस समय के सबसे पसंदीदा क्रिकेटर है। वह सच में कमाल के बल्लेबाज हैं और उनकी बल्लेबाजी के कई लोग फैन हैं।’

7) VIDEO: LSG के खिलाफ मैच के बाद लंगड़ाते हुए नजर आए एमएस धोनी, फैंस की बढ़ी टेंशन

स्टार क्रिकेटर एमएस धोनी आईपीएल 2025 के 30वें मैच में अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में दिखे, जहां चेन्नई सुपर किंग्स ने एकाना क्रिकेट स्टेडियम में आखिरी ओवर में लखनऊ सुपर जायंट्स को हराया। लक्ष्य का पीछा करने के दौरान कप्तान एमएस धोनी ने सीएसके की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने सिर्फ 11 गेंदों पर 26 रन बनाए, इसी पारी के बदौलत सीएसके ने सीजन की अपनी दूसरी जीत दर्ज की। इस बीच, लखनऊ में टीम होटल में चेन्नई की टीम का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। हालांकि, 43 वर्षीय धोनी होटल पहुंचने के बाद लंगड़ाते हुए नजर आए। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, और कई फैंस धोनी की खेल के प्रति प्रतिबद्धता की सराहना कर रहे हैं, जबकि कुछ फैंस धोनी के चोट को लेकर चिंतित भी हैं। बता दें कि ऋतुराज गायकवाड़ चोट के चलते आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं।

8) IPL 2025: अगर ये तीन मैच राजस्थान रॉयल्स नहीं जीती, तो ट्रॉफी जीतने का सपना फिर से रह जाएगा अधूरा

आईपीएल 2025 में पहले सीजन की चैंपियन राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन अब तक काफी ज्यादा निराशाजनक रहा है। टीम पहले 6 मैचों में से सिर्फ दो ही मैच जीत पाई है। संजू सैमसन पूरी तरह फिट नहीं थे, इसीलिए पहले तीन मैचों में रियान पराग ने कप्तानी की थी, जिसमें से टीम सिर्फ दो ही मैच जीत पाई। संजू के कप्तान बनने के बाद भी रॉयल्स की किस्मत नहीं बदली। टीम ने पंजाब किंग्स को 50 रन से जरूर हराया। लेकिन फिर गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2025 में अगला मुकाबला 16 अप्रैल को अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलने वाली है। दिल्ली की टीम जारी सीजन में अब तक शानदार खेल दिखाती हुई नजर आई है, लेकिन उन्हें पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। दिल्ली की टीम वापसी अगर आगामी मैच में वापसी कर जीत दर्ज कर लेती है तो फिर राजस्थान रॉयल्स की मुश्किलें बढ़ जाएंगी।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8