11 नवंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

नवम्बर 11, 2024

No tags for this post.
Spread the love
Gautam Gambhir, Ricky Ponting, Varun Chakaravarthy, Jos Buttler, Hardik Pandya (Photo Source: X)

1. दूसरे टी-20 में वरुण चक्रवर्ती ने लिया Fifer, लेकिन फिर भी उनके नाम जुड़ा ये अनचाहा रिकॉर्ड

वरुण चक्रवर्ती का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला 5 विकेट हॉल भारत की हार में आया। चक्रवर्ती इसी के साथ T20I में भारत की हार में 5 विकेट हॉल लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। हालांकि इससे पहले कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और दीपक चाहर भारत के लिए T20I में 5 विकेट हॉल ले चुके हैं, लेकिन इन सभी के इस प्रदर्शन की वजह से भारत को जीत मिली है।

2. “पोंटिंग का भारतीय क्रिकेट से क्या लेना-देना है?”- विराट के सपोर्ट में उतरे हेड कोच गंभीर

11 नवंबर को मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौतम गंभीर ने कहा कि, “पोंटिंग का भारतीय क्रिकेट से क्या लेना-देना है? मुझे लगता है कि उन्हें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के बारे में सोचना चाहिए और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि उन्हें विराट और रोहित के लिए कोई चिंता नहीं है। मुझे लगता है कि वे अविश्वसनीय रूप से सख्त आदमी हैं। उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत कुछ हासिल किया है और वे भविष्य में भी बहुत कुछ हासिल करना जारी रखेंगे।”

3. गौतम गंभीर ने किया कन्फर्म, रोहित की गैरमौजूदगी में बुमराह करेंगे पर्थ टेस्ट में कप्तानी

हेड कोच गौतम गंभीर ने सोमवार, 11 नवंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, रोहित शर्मा के अनुपलब्ध होने पर नामित उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह टीम का कमान संभालेंगे। गंभीर ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “बुमराह उप-कप्तान हैं, इसलिए जाहिर तौर पर रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में वो कप्तान होंगे।”

4. जोस बटलर की आंधी में उड़ी वेस्टइंडीज टीम, इंग्लैंड ने दूसरे टी20 को किया अपने नाम

बारबाडोस में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया। इस मुकाबले में इंग्लैंड की ओर से कप्तान जोस बटलर ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने 5 मैच की टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।

5. BCB ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम का किया ऐलान, यह दिग्गज खिलाड़ी चोटिल होने की वजह से नहीं ले पाएगा भाग

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 10 नवंबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली दो मैच की टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। बांग्लादेश की ओर से आगामी टेस्ट सीरीज में अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए यह रही बांग्लादेश स्क्वॉड: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), शदमान इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, महिदुल इस्लाम, लिटन दास (विकेटकीपर), जाकेर अली, मेहदी हसन (उपकप्तान), ताइजुल इस्लाम, शोरिफुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा, हसन मुराद।

6. “कितनी टीमों के पास ऐसा प्लेयर है जो ओपनिंग के साथ नंबर 5 और 6 पर….”- KL Rahul के सपोर्ट में बोले हेड कोच

गौतम गंभीर ने बताया कि, अगर रोहित नहीं खेलते हैं तो अभिमन्यु ईश्वरन या केएल राहुल ओपनिंग कर सकते हैं। दरअसल ईश्वरन और राहुल दोनों मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अभ्यास मैच में बल्ले से फ्लॉप रहे। जिसके बाद, शुभमन गिल के दोबारा ओपनिंग करने के बारे में चर्चा होने लगी, लेकिन गंभीर ने माना कि टीम मैनेजमेंट ने इस पर कोई चर्चा नहीं किया है। हालांकि, उन्होंने टीम मैनेजमेंट द्वारा किसी सीनियर को तरजीह देने के संकेत दिये।

7. SL vs NZ: ग्लेन फिलिप्स ने फेंका धमाकेदार अंतिम ओवर, 8 रन किए डिफेंड और झटके 3 महत्वपूर्ण विकेट

10 नवंबर को खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को दांबुला में पांच रन से हराया। इस मैच में न्यूजीलैंड की ओर से ग्लेन फिलिप्स ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। फिलिप्स ने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर सिर्फ एक रन दिया जिसके बाद दूसरी गेंद पर उन्होंने पाथुम निसांका को आउट कर अपनी टीम को मैच में वापसी दिलाई। इसकी अगली ही गेंद पर ग्लेन फिलिप्स ने पाथिराना को आउट किया। इस ओवर की चौथी गेंद पर नुवान थुसारा ने एक रन लिया जबकि पांचवीं गेंद पर फिलिप्स ने महीष तीषणा को आउट किया।

8. इस भारतीय क्रिकेटर के बेटे ने करवाया अपना जेंडर चेंज, सोशल मीडिया पर VIDEO पोस्ट करके मचाया तहलका

भारत के पूर्व बैटिंग कोच और क्रिकेटर संजय बांगड़ के बेटे आर्यन ने अपने 10 महीने के हार्मोनल ट्रांसफोरमेशन की जर्नी सोशल मीडिया पर शेयर की, जो इस वक्त सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है।हालांकि वीडियो के वायरल होने के बाद उन्होंने अब उसे डिलीट कर दिया है।

9. “मैं कोई दबाव महसूस नहीं कर रहा हूं…”, BGT शुरू होने से पहले आलोचनाओं को लेकर बोले गौतम गंभीर

खबरों के मुताबिक अगर भारत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन नहीं करता है तो गंभीर की खुर्सी पर खतरा मंडरा सकता है। इस बीच, गंभीर का कहना है कि सोशल मीडिया पर चल रहे दावों से उन्हें कोई फर्क पड़ रहा है। गंभीर का कहना है कि उन्हें पता था कि भारतीय हेड कोच का कार्यभार संभालना कठिन काम होने वाला है। वह टीम इंडिया के हालिया प्रदर्शन को लेकर बिल्कुल भी दबाव महसूस नहीं कर रहे हैं।

10. “मैं 30-40 रन भी लुटा देता हूं तो कोई बात नहीं”- हेड कोच के इस एक लाइन ने बदल दी वरुण चक्रवर्ती की जिंदगी

भारतीय टीम में वापसी के बारे में चक्रवर्ती ने कहा कि इसमें गंभीर की भूमिका अहम रही। उन्होंने कहा कि, ‘हां हम बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में खेल रहे थे और वह टीम के कोच थे। हमने निश्चित तौर पर काफी बातचीत की और उन्होंने मेरी भूमिका को लेकर काफी स्पष्टता दी।’ वरुण ने कहा, ‘उन्होंने मुझसे कहा कि अगर मैं 30-40 रन भी लुटा देता हूं तो कोई बात नहीं।

11. SA vs IND: साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार्दिक पांड्या के प्रदर्शन से नाखुश हैं बासित अली, ट्रोल करते हुए कही ये बड़ी बात

साउथ अफ्रीका बनाम भारत के बीच हुए दूसरे टी20 मैच के बाद, बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड एक वीडियो के माध्यम से कहा- पांड्या नाबाद रहे, उन्होंने अपने लिए खेला, उसने अपने लिए क्यों खेला? मुझे लगता है कि वह मुंबई इंडियंस और आईपीएल के लिए तैयारी कर रहे हैं। वह जिस तरह से खेल रहा था, उसने बहुत ही दुखद तस्वीर पेश की। वह सिंगल भी नहीं ले रहे थे, जबकि अर्शदीप (सिंह) ने छक्का लगाया था।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8