साउथ अफ्रीका और भारत के बीच इस समय चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। तो वहीं आज 13 नवंबर, बुधवार को सीरीज का तीसरा मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने 11 रनों से जीत हासिल की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 220 रनों का लक्ष्य रखा, जिसका पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका सिर्फ 208 रन ही बना पाई। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज मे 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है।
2) SA vs IND: “मेरा सपना था, शब्दों में बयां नहीं कर…”, मेडन शतक के बाद तिलक वर्मा का रिएक्शन
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी-20 में तिलक वर्मा ने 56 गेंदों में 8 चौके और 7 छक्कों की मदद से 107 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने 51 गेंदों में शतक पूरा किया था, यह उनके इंटरनेशनल करियर का पहला शतक है। तीसरे टी20 मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने के बाद तिलक वर्मा ने बात करते हुए कहा, मैं ठीक हूं, कैच लाइट्स में आया था, इसलिए थोड़ा मुश्किल था लेकिन जीत से खुश हूं। (उनके शतक पर) मैं कल्पना नहीं कर सकता था और मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता।
3) IPL 2025 के ऑक्शन से पहले रणजी ट्राॅफी में अर्जुन तेंदुलकर का धमाका, झटके पांच विकेट
घरेलू क्रिकेट में गोवा के लिए खेलने वाले अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) का जारी रणजी सीजन में कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला है। अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ एक मुकाबले में 25 वर्षीय युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी ने 9 ओवर में 25 रन देकर पांच विकेट हासिल किए हैं। अर्जुन के इस घातक गेंदबाजी की स्पैल की वजह से विरोधी टीम सिर्फ 84 रनों पर ही सिमट गई।
4) SA vs IND: संजू सैमसन लगातार दूसरी बार डक पर लौटे पवेलियन तो सोशल मीडिया पर हुई जमकर किरकिरी
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला इस वक्त सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन में खेला जा रहा है, जहां मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब हुई है। पहले मैच के शतकवीर संजू सैमसन एक बार फिर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। तीसरे टी-20 में भी मार्को यान्सन ने सैमसन को अपना शिकार बनाया है। तेज गेंदबाज ने दो मैचों में दूसरी बार पहले ओवर में सैमसन को क्लीन बोल्ड किया है।
5) ताजा जारी रैंकिंग के बाद वनडे के नंबर 1 गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, पढ़ें बड़ी खबर
ताजा आईसीसी रैकिंग जारी होने के बाद वनडे फाॅर्मेट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) को बड़ा फायदा पहुंचा है। वह अब वनडे में नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं। गौरतलब है कि शाहीन ने हाल में ही पाकिस्तान की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से जीत में अहम भूमिका निभाई थी। तो वहीं अब शाहीन को शानदार गेंदबाजी का फायदा रैकिंग में भी मिला है। शाहीन के इस समय 696 रेटिंग पाॅइंट हैं, और वह पहले नंबर पर मौजूद हैं।
6) संजू सैमसन ने T20I ओपनर के रूप में अपनी जगह पक्की कर ली है, पूर्व क्रिकेटर का बड़ा दावा
पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को लगता है कि सैमसन ने अपनी ओपनिंग की जगह पक्की कर ली है। कार्तिक ने क्रिकबज पर कहा, मुझे लगता है कि उन्होंने (सैमसन) सलामी बल्लेबाज के रूप में अपनी जगह पक्की कर ली है। यशस्वी जायसवाल और वह टी20 फॉर्मेट में कम से कम कुछ समय तक सलामी बल्लेबाज रहेंगे। उन्होंने कई तकनीकी बदलाव किए हैं, खासकर इस प्रारूप के अनुकूल। उन्होंने छक्का मारने पर काफी फोकस किया।
7) झारखंड विधानसभा चुनाव में MS Dhoni और साक्षी धोनी ने रांची में वोट डाला, वायरल हुई वीडियो
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और फिनिशिंग मास्टर कहे जाने वाले एमएस धोनी (MS Dhoni) अपनी पत्नी साक्षी धोनी संग झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में रांची में वोट डालते हुए नजर आ रहे हैं। धोनी की वोट डालने की यह वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। साथ ही बता दें कि झारखंड चुनाव के लिए कुछ समय पहले राज्य चुनाव आयोग ने उन्हें एंबेसडर बनाने की घोषणा की थी।
8) BGT 2024-25: मुंबई में ही रोहित शर्मा ने शुरू की ट्रेनिंग, दूसरे बच्चे के जन्म के बाद ऑस्ट्रेलिया रवाना होने की संभावना
भारतीय टीम इस वक्त बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा। टीम इंडिया के साथ कप्तान रोहित शर्मा अभी ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना नहीं हुए हैं। वह अपने दूसरे बच्चे के जन्म के बाद ही सीरीज के लिए रवाना होंगे। फिलहाल रोहित शर्मा को मुंबई में बल्ले से अभ्यास करते हुए देखा गया है।
9) IPL 2025: गुजरात टाइटंस ने अपने कोचिंग स्टाफ में किया बड़ा बदलाव, पार्थिव पटेल को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
IPL 2025 को लेकर सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इसी महीने के अंत में यानी की 25 और 26 नवंबर को साउदी अरब के जेद्दा में आईपीएल मेगा ऑक्शन होने की संभावना है। ऑक्शन से ठीक पहले गुजरात टाइटंस ने अपनी टीम में कुछ बड़े बदलाव किए हैं। गुजरात टाइटन्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 से पहले असिस्टेंट और बैटिंग कोच नियुक्त किया है।