2024 में क्रिकेट में यह पांच अविश्वसनीय रिकॉर्ड्स पूरी तरह से हुए ध्वस्त

जनवरी 4, 2025

Spread the love
T20 World Cup 2024 Winner India (Photo Source: Getty Images)

साल 2024 समाप्त हो चुका है। 2024 में क्रिकेट के कई बेहतरीन मैच खेले गए जिसमें तमाम खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इस साल ऐसे कई रिकॉर्ड्स थे जो क्रिकेट में टूटे। आज हम आपको ऐसे ही पांच रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खिलाड़ियों द्वारा तोड़े गए हैं।

5- कैलेंडर ईयर में टी20 में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड

Nicholas Pooran (Photo Source: Twitter)

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन का प्रदर्शन 2024 में टी20 क्रिकेट में धमाकेदार रहा। शानदार खिलाड़ी ने 2024 में 76 टी20 मैच में 157 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 2331 रन बनाए और मोहम्मद रिजवान के 2021 के 2036 के रिकॉर्ड को तोड़ा। सिर्फ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ही नहीं बल्कि फ्रेंचाइजी लीग क्रिकेट में भी निकोलस पूरन ने अपनी छाप छोड़ी।

पूरन ने 2024 में टी20 क्रिकेट में 170 छक्के जड़े। उन्होंने क्रिस गेल के 2015 में 135 छक्कों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। निकोलस पूरन की कप्तानी में MI एमिरेट्स ने ILT20 टाइटल को भी अपने नाम किया।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है