
1) शशांक सिंह ने कप्तान का दुखाया दिल? करीब पहुंचकर भी शतक से दूर श्रेयस, क्या था प्लान
इस सीजन में पंजाब किंग्स की कप्तानी संभाल रहे श्रेयस अय्यर ने अपने बल्ले से खूब धमाल मचाया। हालांकि बिल्कुल करीब पहुंचकर भी वह शतक से दूर रह गए। इसके लिए जिम्मेदार रहे शशांक सिंह, जिन्होंने आखिरी कुछ गेंदों पर श्रेयस को स्ट्राइक ही नहीं लेने दी। हालांकि शशांक सिंह ने मैच के बाद कहाकि यह श्रेयस ही थे, जिन्होंने उन्हें स्ट्राइक देने मना किया था। शशांक ने कहाकि कप्तान ने कहाकि तुम मेरे शतक की चिंता मत करो।अधिक से अधिक रन बनाने पर ध्यान दो। बता दें कि इस पारी के 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर सिंगल लेने के बाद श्रेयस ने आईपीएल का अपना सर्वश्रेष्ठ निजी स्कोर पार कर लिया, जो कि 96 रन था। श्रेयस अय्यर ने 42 गदों पर नाबाद 97 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने पांच चौके और नौ छक्के लगाए। श्रेयस का स्ट्राइक रेट 230.95 रहा।
2) तो इस वजह से हुआ युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक? सामने आई नई रिपोर्ट
इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा का आधिकारिक तौर पर 20 मार्च को तलाक हो गया है। पहले एक रिपोर्ट आई थी जिसमें कहा गया था कि चहल और धनश्री ने कम्पैटिबिलिटी इशू की वजह से अलग होने का फैसला लिया है। वहीं अब नई रिपोर्ट सामने आई है जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि वे कहां रहेंगे, इस सवाल ने दोनों के बीच दूरियां पैदा कर दी थी। वरिष्ठ पत्रकार विक्की लालवानी के मुताबिक, शादी के बाद युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा हरियाणा में रहने लगे थे। शादी के कुछ दिनों बाद, धनश्री ने मुंबई शिफ्ट होने की इच्छा जताई, लेकिन चहल नहीं माने। चहल चाहते थे कि उनकी वाइफ उनके मां-बाप के साथ हरियाणा में ही रहे।
3) PBKS vs GT : मेरे शतक की चिंता मत करना… श्रेयस अय्यर के वो शब्द और शशांक ने बल्ले से काट दिया गदर
आखिरी ओवर की शुरुआत से ठीक पहले अय्यर शशांक के पास पहुंचे और उनसे कुछ बात की। आखिर उन्होंने पार्टनर से क्या कहा, इसका खुलासा खुद शशांक ने मैच के बाद किया। उन्होंने बताया कि अय्यर ने आखिरी ओवर शुरू होने से पहले उनसे कहा कि मेरी सेंचुरी की फिक्र मत करना, टीम के लिए जितना अधिक से अधिक रन बटोर सकते हो, इस पर फोकस करना। शशांक ने भी अपने कप्तान को निराश नहीं किया और उनके भरोसे पर खरे उतरे। उन्होंने पूरा ओवर खेला और गुजरात के गेंदबाज मोहम्मद सिराज की ऐसी धुलाई की कि वह याद रखेंगे।
4) क्रिकेट की कौन सी टर्म दो लड़कियों के नाम पर, राजस्थान रॉयल्स की टीम नहीं दे पाई जवाब; आप जानते हैं?
आईपीएल का नया सीजन शुरू हो चुका है। मैच के साथ-साथ खिलाड़ियों में मौज मस्ती का माहौल भी खूब चल रहा है। राजस्थान रॉयल्स की टीम बस से एक ऐसा ही वीडियो आया है। इसमें एक इंफ्लुएंसर राजस्थान टीम के खिलाड़ियों से एक दिलचस्प सवाल पूछता है। इस सवाल के जवाब में वह बस में तमाम खिलाड़ियों के पास जाता है। वह संदीप शर्मा से लेकर वैभव सूर्यवंशी के पास जाता है, लेकिन उसे अपने सवाल का जवाब नहीं मिलता है। इसमें एक इंफ्लुएंसर माइक लेकर टीम के खिलाड़ियों से बात कर रहा है। वह पूछता है क्रिकेट की ऐसी कौन सी टर्म है जो दो लड़कियों के नाम पर रखी गई है? सबसे पहले वह वैभव सूर्यवंशी के पास जाता है। वहां पर एक अन्य खिलाड़ी भी बैठा हुआ है, लेकिन उसे जवाब नहीं मिलता।
5) GT vs PBKS: श्रेयस अय्यर या साई सुदर्शन? जानें किस बल्लेबाज की पारी थी ज्यादा बेहतर
IPL 2025: गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच जारी आईपीएल का 5वां मैच खेला गया। बता दें कि इस हाई स्कोरिंग मुकाबले में पंजाब किंग्स ने 11 रनों से जीत हासिल की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 244 रनों का टारगेट गुजरात के सामने जीत के लिए रखा था, लेकिन गुजरात सिर्फ 232 रन ही बना पाई और मैच में उसे 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर ने कप्तानी पारी खेलते हुए 42 गेंदों में पांच चौके और 9 छक्कों की मदद से 97* रनों की शानदार पारी खेली थी। तो वहीं, जब गुजरात टाइटंस पंजाब से मिले 244 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी, तो उसकी ओर से सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने भी 74 रनों की पारी खेली।
6) कप्तान शुभमन गिल ने इन पर फोड़ा हार का ठीकरा, बोले- ये 6 ओवर पड़ गए टीम को महंगे
शुभमन गिल ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा, “मुझे लगता है कि जब हम गेंदबाजी और बल्लेबाजी कर रहे थे, तब हमें मौके मिले, लेकिन उन मौकों को हम भुना नहीं पाए। बहुत सारे रन दिए गए। हमने मैदान पर भी खुद को निराश (कैच छोड़े और फील्डिंग खराब की) किया। बीच के तीन ओवरों में हमने सिर्फ 18 रन बनाए (15, 16 और 17वें ओवर में मिलाकर), और पहले तीन ओवरों (17 रन कुल) में हमने बहुत अधिक रन नहीं बनाए। इससे हमें मैच में हार का सामना करना पड़ा।”
7) IPL 2025 Points Table: सभी टीमों ने खेल लिया एक-एक मैच, जानिए किस टीम की कैसी है हालत?
IPL 2025 Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 18वें सीजन में सभी 10 टीमों ने अपना एक-एक मुकाबला खेल लिया है। 10 में से जिन पांच टीमों को जीत मिली है। उनमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स का नाम शामिल है। सीजन के पांचवें लीग मैच में पंजाब किंग्स ने मेजबान गुजरात टाइटन्स को हाई स्कोरिंग मैच में हराया। इस जीत के साथ पंजाब किंग्स ने पॉइंट्स टेबल में तीसरा स्थान हासिल कर लिया। पंजाब ने सीएसके और दिल्ली कैपिटल्स जैसी टीमों को खिसका दिया।
8) श्रेयस अय्यर ने बना दिया एक अद्भुत वर्ल्ड रिकॉर्ड, IPL में ये कमाल करने वाले पहले कप्तान बने
श्रेयस अय्यर जब मंगलवार 25 मार्च को आईपीएल 2025 के पंजाब किंग्स के पहले मैच में उतरे तो वे भारत के दूसरे ऐसे खिलाड़ी थे, जिन्होंने कम से कम तीन टीमों की कप्तानी की है। इससे पहले वे दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी कर चुके हैं। कप्तान के तौर पर वे डिफेंडिंग चैंपियन भी हैं, क्योंकि 2024 में उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स को अपनी कप्तानी में ट्रॉफी दिलाई थी। इसके अलावा अब एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी श्रेयस अय्यर ने अपने नाम कर लिया है। वे आईपीएल इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने कप्तान के तौर पर तीन अलग-अलग टीमों के लिए अर्धशतकीय पारी खेली है।