3 मई, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

मई 3, 2025

Spread the love

आईपीएल के जारी सीजन में तीन बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन उतार-चढ़ाव भरा रहा है। टीम का कोई भी खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया है। हालांकि, फिर भी कप्तान अजिंक्य रहाणे अच्छे अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नजर आए हैं। टीम के लिए वह फिलहाल जारी सीजन में टाॅप स्कोरर रहे हैं। बता दें कि जारी सीजन के इतर हाल में ही स्टार स्पोर्ट्स के साथ एक इंटरव्यू में रहाणे ने कहा- मैं किसी भी परिस्थिति के अनुसार खुद को ढाल सकता हूं। हां, आप मुझे पिछले दो से तीन सालों से CSK और मुंबई के लिए अलग-अलग स्ट्राइक-रेट के साथ खेलते हुए देख रहे हैं। जब मैं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहा था।

5) भारत सरकार ने पहलगाम हमले के बाद उठाया बड़ा कदम, बाबर आजम, रिजवान समेत इन पाकिस्तानी क्रिकेटर्स का इंस्टा अकाउंट किया ब्लॉक

आज यानी 2 मई को भारतीय सरकार ने एक कड़ा फैसला लिया है। पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ी बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ के इंस्टाग्राम अकाउंट्स को भारत में प्रतिबंधित कर दिया गया है। यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए एक भीषण आतंकी हमले के एक सप्ताह से अधिक समय बाद की गई, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी। भारत में बाबर, शाहीन और रिजवान का इंस्टाग्राम अकाउंट खोलने की कोशिश करने वालों अकाउंट ब्लॉक होने का संदेश मिल रहा है, जिसमें लिखा है, ”भारत में यह अकाउंट उपलब्ध नहीं है। इस आशय के कानूनी अनुरोध के बाद यह फैसला लिया गया।’’

6) संजू सैमसन को लेकर पूर्व खिलाड़ी को बयान देना पड़ गया भारी, KCA ने सुनाई कड़ी सजा

आईपीएल 2025 के सीजन में संजू सैमसन अनफिट होने की वजह से राजस्थान रॉयल्स टीम की कप्तानी अधिक मैचों में करते हुए नहीं दिखाई दिए हैं, जिसके चलते उनकी टीम का प्रदर्शन भी निराशाजनक देखने को मिला है और वह प्लेऑफ में पहुंचने की रेस से भी बाहर हो गई है। इसी बीच घरेलू क्रिकेट में संजू सैमसन जो केरल की टीम से खेलते हैं वहां क्रिकेट संघ ने उनको लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी और तेज गेंदबाज एस श्रीसंत द्वारा की गई विवादित टिप्पणी के मामले में बड़ा फैसला सुनाया है, जिसमें केरल क्रिकेट संघ ने श्रीसंत पर तीन साल प्रतिबंध लगा दिया है।

7) शुभमन गिल या जोस बटलर नहीं…GT vs SRH मुकाबले में ये खिलाड़ी बना ‘प्लेयर ऑफ द मैच’; 2 विकेट लेकर किया कमाल

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने गर्लफ्रेंट सोफी शाइन के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि कर दी है। पिछले कुछ समय से यह प्रेमी जोड़ा कई जगह पर एक साथ दिखा, इस दौरान सोशल मीडिया पर उनकी कई तस्वीरें वायरल हुई। हालांकि ना धवन ने और ना ही सोफी ने कभी इसे ऑफिशियल किया, मगर 1 मई को धवन ने सोफी के साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर कर इस रिश्ते को अधिकारिक कर दिया है। बता दें, 2023 में पूर्व पत्नी आयशा मुखर्जी से तलाक के बाद धवन का यह पहला पुष्टिकृत रिश्ता है।

8) सूर्यकुमार यादव से छिनी ऑरेंज कैप, अब किसने जमाया कब्जा; किसके सिर सजी पर्पल कैप4

आईपीएल 2025 में ऑरेंज कैप और पर्पल की रेस काफी दिलचस्प हो गई है। एक दिन पहले किसी और खिलाड़ी के सिर पर ऑरेंज कैप रहती है। वहीं, 24 घंटे का समय बीतते-बीतते दूसरे खिलाड़ी के सिर पर पहुंच जाती है। कुछ ऐसा ही हुआ है सूर्यकुमार यादव के साथ। गुरुवार को सूर्यकुमार यादव ऑरेंज कैप की लिस्ट में टॉप पर थे। वहीं, शुक्रवार को गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद मुकाबले में साई सुदर्शन ने सूर्यकुमार यादव से ऑरेंज कैप झटक ली। वहीं, पर्पल कैप की लिस्ट में भी बदलाव हुआ है। यहां पर गुजरात जायंट्स के प्रसिद्ध कृष्णा 19 विकेट के साथ एक नंबर पर हैं।

9) गुजरात टाइटंस ने RCB को दिया दोहरा झटका, MI के साथ टॉप-2 में बनाई जगह; SRH बाहर होने की कगार पर

शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 के 51वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 38 रनों से धूल चटाई। इस जीत के साथ गुजरात की टीम आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंचने में कामयाब रही। GT से ऊपर अब सिर्फ मुंबई इंडियंस हैं जिनके खाते में भी 14 अंक है, मगर बेहतर नेट रन रेट होने की वजह से वह गुजरात से आगे हैं। गुजरात टाइटंस की इस जीत से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को दोहरा झटका लगा है। दो दिन पहले RCB टॉप पर थी, मगर मुंबई औ गुजरात ने अपने-अपने मैच जीतकर उन्हें नंबर-3 पर खिसका दिया है। आरसीबी के भी मुंबई और गुजरात के बराबर 14-14 अंक है। MI, GT और RCB के अलावा अब टॉप-4 में पंजाब किंग्स है।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है