
1. IPL 2026: CSK के डेथ ओवरों का जिम्मा संभाल सकते हैं नाथन एलिस, आर अश्विन ने जताया भरोसा
आईपीएल 2026 को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की रणनीति पर अब चर्चाएं तेज हो गई हैं। भले ही CSK ने हाल ही में हुए आईपीएल 2026 ऑक्शन में किसी बड़े डेथ ओवर स्पेशलिस्ट गेंदबाज को नहीं खरीदा, लेकिन टीम के पास पहले से ही एक मजबूत विकल्प मौजूद हो सकता है। पूर्व भारतीय व सीएसके स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नाथन एलिस आगामी सीजन में CSK के डेथ ओवरों की बड़ी जिम्मेदारी संभाल सकते हैं।
2. पाकिस्तानी टेस्ट कप्तान शान मसूद ने ठोका तूफानी दोहरा शतक, तोड़ा दिया इंजमाम उल हक का 30 साल पुराना रिकॉर्ड
पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान शान मसूद ने घरेलू क्रिकेट में ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिसने पूरे क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। शान मसूद ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाकर महान पाकिस्तानी बल्लेबाज इंजमाम उल हक का 30 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
शान मसूद ने यह ऐतिहासिक उपलब्धि सिर्फ 177 गेंदों में हासिल की। इससे पहले यह रिकॉर्ड इंजमाम उल हक के नाम था, जिन्होंने 188 गेंदों में दोहरा शतक बनाया था। यह रिकॉर्ड लंबे समय से पाकिस्तान क्रिकेट के सबसे खास रिकॉर्ड्स में गिना जाता था।
3. IND vs NZ 2025: इंदौर वनडे के लिए छात्रों और दिव्यांग प्रशंसकों के लिए विशेष टिकटों की घोषणा की गई
अगले महीने के मध्य में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। तो वहीं, इस मुकाबले के लिए मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) ने एक खास पहल के तहत छात्रों और दिव्यांग प्रशंसकों के लिए अलग से स्पेशल टिकटों की व्यवस्था की है। एमपीसीए द्वारा यह फैसला सीरीज के तीसरे बहुप्रतीक्षित मैचों में से एक के लिए सुलभता और समावेशिता बढ़ाने के उद्देश्य से लिया गया है।
4. विजय हजारे ट्रॉफी में 6 जनवरी को लौटेंगे विराट कोहली, न्यूजीलैंड वनडे सीरीज से पहले दिल्ली के लिए खेलेंगे एक और मैच
भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर घरेलू क्रिकेट में नजर आने वाले हैं। वह विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली की ओर से अपना तीसरा मुकाबला खेलने के लिए तैयार हैं। सूत्रों के मुताबिक, कोहली 6 जनवरी को रेलवे के खिलाफ होने वाले मैच में दिल्ली की टीम का हिस्सा होंगे। यह मुकाबला बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) में खेला जाएगा।
5. Ashes 2025-26: MCG की पिच को ICC ने बताया असंतोषजनक, मिला डिमेरिट पाॅइंट
एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट में इस्तेमाल की गई मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) की पिच को आईसीसी ने असंतोषजनक बताया है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए इस बॉक्सिंग डे टेस्ट की पिच को मैच रेफरी ने असंतोषजनक करार दिया है। इसके चलते MCG को आईसीसी के पिच और आउटफील्ड मॉनिटरिंग सिस्टम के तहत एक डिमेरिट पाॅइंट दिया गया है।
6. Ashes 2025-26: सिडनी टेस्ट के बाद Usman Khawaja लेंगे संन्यास? कोच मैकडॉनल्ड ने दी बड़ी जानकारी
क्रिकबज के मुताबिक, मैकडॉनल्ड ने कहा, “वह अभी अपने परिवार के साथ हैं और कुछ दिनों की छुट्टी पर हैं। हम हमेशा इस बारे में बात करते रहते हैं कि खिलाड़ी किस स्थिति में हैं, मेरी तरफ से ऐसा कोई संकेत नहीं है कि वह सिडनी में खेलेंगे। लेकिन इस कैलेंडर ईयर में उनका परफॉर्मेंस इतना अच्छा रहा है कि उन्हें टीम में चुना जा सके, इसलिए मुझे लगता है कि वह सिडनी में सेंटर पर खेलते हुए दिखेंगे।”
उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है कि अगर उज़ रिटायर होने वाले होंगे, तो वह हमसे बात करेंगे, इसमें कोई शक नहीं है। और इस टेस्ट मैच के बाद, हमारे पास अगले टेस्ट मैच तक आठ महीने हैं, इसलिए हमारे पास सिलेक्शन ग्रुप के तौर पर वह फैसला लेने के लिए काफी समय है। अगर इसके तुरंत बाद कोई सीरीज होती, तो बात थोड़ी अलग होती। लेकिन आठ महीने के गैप के साथ, सिलेक्शन पैनल के तौर पर, हमारे पास अपनी अगली टेस्ट टीम के बारे में सोचने के लिए काफी समय है, अगर उज़ आगे खेलना जारी रखते हैं।”
7. मुंबई इंडियंस ने क्रिस्टन बीम्स को स्पिन-बॉलिंग कोच नियुक्त किया है
डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) ने WPL 2026 के लिए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई लेगस्पिनर क्रिस्टन बीम्स को अपना स्पिन-बॉलिंग कोच नियुक्त किया है।
41 साल की बीम्स ने 2014 से 2017 तक ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों फॉर्मेट में खेला है। वह MI के सपोर्ट स्टाफ में हेड कोच लिसा कीथली, बॉलिंग कोच और मेंटर झूलन गोस्वामी, बैटिंग कोच देविका पालशिकर और फील्डिंग कोच निकोल बोल्टन के साथ जुड़ेंगी। यह कीथली का भी MI के साथ पहला सीजन होगा, जिन्होंने पिछले तीन सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के साथ काम किया था।
8. भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा एक बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड से सिर्फ एक विकेट दूर हैं
भारत की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा महिला T20I में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाली खिलाड़ी बनकर इतिहास रचने से सिर्फ़ एक विकेट दूर हैं; वह अभी ऑस्ट्रेलिया की मेगन शट के साथ 151 विकेट पर बराबरी पर हैं। शर्मा यह ऐतिहासिक उपलब्धि मंगलवार को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ पांचवें और आखिरी T20I में हासिल कर सकती हैं।









