
30 जुलाई, बुधवार को हाल में ही इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने ताजा रैंकिंग जारी की है। तो वहीं, इस रैंकिंग के जारी होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को बड़ा फायदा पहुंचा है। बता दें कि अब वह दुनिया के नंबर एक टी20 बल्लेबाज बन गए हैं।
अभिषेक ने पहले स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया ट्रैविस हेड (814) को पीछे कर, यह मुकाम हासिल किया है। अभिषेक के इस समय 829 रेटिंग पाॅइंट हैं, और पहले स्थान पर मौजूद हैं। इसके अलावा तीसरे नंबर पर भी भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा 804 रेटिंग पाॅइंट के साथ मौजूद हैं।
खैर, आज इस खबर में हम आपको उन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में नंबर एक की कुर्सी हासिल की है। तो आइए इन खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं:
1. गौतम गंभीर
पूर्व भारतीय क्रिकेटर व वर्तमान टीम इंडिया के हेड गौतम गंभीर टी20 क्रिकेट में नंबर 1 की कुर्सी पर पहुंचने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी थे। गंभीर ने साल 2009 में अपने करियर की बेस्ट 734 रेटिंग को हासिल किया था। उस साल उन्होंने खेले गए टी20 मैचों के दौरान 27.41 की औसत से कुल 932 रन बनाए थे।
2. विराट कोहली
पूर्व भारतीय कप्तान व अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली भी अपने टी20 करियर के दौरान नंबर 1 बल्लेबाज बने थे। वह नंबर एक टी20 बल्लेबाज बनने वाले दूसरे भारतीय थे। कोहली ने टी20 करियर के दौरान बेस्ट 909 रेटिंग पाॅइंट हासिल किए, जो किसी भी भारतीय द्वारा दूसरे सबसे ज्यादा थे। कोहली ने यह उपलब्धि साल 2015 में हासिल की थी।
3. सूर्यकुमार यादव
भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव भी आईसीसी के नंबर एक टी20 बल्लेबाज रह चुके हैं। बता दें कि साल 2022 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के चलते नवंबर महीने में सूर्यकुमार यादव नंबर 1 टी20 बल्लेबाज बन गए थे। नवंबर महीने में सूर्या ने 912 रेटिंग पाॅइंट हासिल किए थे, जो अब टी20 में अर्जित किए गए किसी भारतीय द्वारा सबसे ज्यादा रेटिंग पाॅइंट हैं।
4. अभिषेक शर्मा
अभिषेक शर्मा ने अभी तक टीम इंडिया के लिए कुल 17 टी20 मैच खेले हैं, लेकिन फिलहाल वह नंबर 1 टी20 बल्लेबाज हैं। साथ ही 25 साल के अभिषेक सबसे कम उम्र में नंबर एक का खिताब हासिल करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।








