5 Big Records of Shikhar Dhawan: धवन के करियर के पांच बड़े रिकार्ड्स, एक तो सचिन और विराट भी हासिल नहीं कर पाए

अगस्त 24, 2024

No tags for this post.
Spread the love
Shikhar Dhawan and MS Dhoni. (Photo Source: Twitter)

5 Big Records of Shikhar Dhawan: टीम इंडिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने शनिवार को इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। उन्होंने 24 अगस्त की सुबह-सुबह एक इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर अपने संन्यास की घोषना की। ‘गब्बर’ के नाम से मशहूर धवन लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे। उन्होंने आखिरी इंटरेशनल मैच दिसंबर 2022 में खेला। उन्होंने 2010 में डेब्यू किया।

बाएं हाथ के बल्लेबाज का करियर शानदार रहा। उन्होंने 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले। इस दौरान उन्होंने कई रिकार्ड्स अपने नाम किए। कुछ रिकार्ड्स तो ऐसे हैं जिसे सचिन और विराट भी अपने नाम नहीं कर पाए। चलिए आपको धवन के शानदार करियर में चार चांद लगाने वाले 5 धांसू रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं।

5 Big Records of Shikhar Dhawan शिखर धवन के करियर के पांच बड़े रिकॉर्ड

टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक

शिखर धवन डेब्यू टेस्ट मैच में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने मार्च 2013 में पहला टेस्ट खेला और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के उस दिन धागे खोल दिए। उन्होंने महज 85 गेंदों में शतक पूरा कर लिया था। यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है, जिसे आज भी कोई नहीं तोड़ पाया है। उन्होंने टेस्ट में कुल 7 शतक लगाए। वह सबसे लंबे फॉर्मेट में आखिरी बार 2018 में खेलते हुए दिखे थे।

चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे अधिक रन

‘गब्बर’ ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में खूब रन बनाए हैं। उन्होंने 2013 और 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में गोल्डन बैट जीता। धवन चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय हैं। उन्होंने सिर्फ 10 मैचों में 701 रन बनाए, जिसमें तीन शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। वह ओवरऑल लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं। टॉप पर क्रिस गेल (791) हैं। वहीं, लिस्ट में विराट कोहली (11वां स्थान) और सचिन तेंदलुकर (20वां स्थान) कोसों पीछे हैं। कोहली ने 13 मैचों में 529 रन जुटाए जबकि सचिन ने 16 मुकाबलों में 441 रन जोड़े।

100वें वनडे मैच में शतक

शिखर धवन 100वें वनडे मैच में सेंचुरी जड़ने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्होंने फरवरी 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह कारनामा किया था। धवन ने तब जोहानसबर्ग में 105 गेंदों में 10 चौकों और 2 छक्कों की बदौलद 109 रन की पारी खेली। हालांकि, टीम इंडिया को पांच विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा था। ये रिकॉर्ड सचिन और विराट भी अपने नाम नहीं कर पाए।

नर्वस नाइंटी में सबसे अधिक पारियां

वनडे में सबसे ज्यादा बार 90 प्लस रन की पारियां खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची में धवन दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने सात बार नर्वस नाइंटी की पारी खेली । वह 6 बार नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए और एक बार वह नाबाद रहे। वहीं, सचिन ना सिर्फ भारत की ओर से बल्कि दुनिया में सर्वाधिक बार नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए। उन्होंने 463 वनडे मैचों में 18 बार ऐसा किया। वह 17 बार नर्वस नाइंटी में आउट हुए और एक नाबाद लौटे।

पहले टेस्ट में हाईएस्ट स्कोर

शिखर धवन ने अपने पहले टेस्ट में 137 गेंदों में 187 रन बनाए थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध मोहाली के मैदान पर 33 चौके और दो छक्के ठोके। यह डेब्यू टेस्ट में किसी भारतीय द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी है। धवन का रिकॉर्ड 11 साल से बरकरार है। यशस्वी जायसवाल डेब्यू टेस्ट में धवन का रिकॉर्ड तोड़ने के नजदीक पहुंचे थे लेकिन 17 रन से चूक गए। उन्होंने जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के सामने 387 गेंदों में 171 रन बनाए थे।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8