
आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह में हुआ था। कुल पंजीकृत हुए 1574 खिलाड़ियों में से कुल 577 खिलाड़ियों को शाॅर्टलिस्ट किया गया था। हालांकि, इनमें से भी कुल 182 खिलाड़ी ही अधिकतम बिके। 120 भारतीय और 62 विदेशी खिलाड़ी इस मेगा ऑक्शन में बिके।
तो वहीं इन खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 10 फ्रेंचाइजियों ने जमकर पैसा बहाया। तो वहीं स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बने। पंत को 27 करोड़ रुपए में लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदा। खैर, इस आर्टिकल में हम आपको 5 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आईपीएल ऑक्शन में ज्यादा पैसा मिलना चाहिए था। तो चलिए शुरू करते हैं:
Check out top 5 players who deserved higher bids in IPL 2025 auction:
5. आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma)
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले इस बात की संभावना थी कि आशुतोष शर्मा को पंजाब किंग्स रिटेन करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। आईपीएल के पिछले सीजन में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी की वजह से सुर्खियों में आए आशुतोष ने पंजाब के लिए कुछ मैच विनिंग पारियां खेली।
ऐसे में इस बात को देखकर लग रहा था कि इस ऑक्शन में खिलाड़ी पर बड़ी बोली लगेगी, लेकिन उन्हें 3.80 करोड़ में दिल्ली कैपिटल्स ने अपने साथ जोड़ा। तो वहीं खिलाड़ी को डीसी को बेचा जाना काफी अप्रत्याशित था। लेकिन डीसी ने अपनी टीम में आशुतोष को जोड़कर मिडिल ऑर्डर को और विस्फोटक बना लिया है।