
क्रिकेट भारत में किसी त्यौहार से कम नहीं है। तो वहीं, भारतीय क्रिकेटरों को तो भगवान का दर्जा तक प्राप्त है। साथ ही कुछ भारतीय क्रिकेटरों के नाम पर स्टेडियम, पवेलियन, जगह व सड़कों के नाम हैं, जो उनके खेल में विशिष्ट योगदान पर रौशनी डालते हैं।
इसके अलावा स्थानीय और राज्य सरकारों ने भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों को सम्मानित करने के लिए उनके नाम पर सड़कें, साइन बोर्ड और प्रमुख राजमार्ग बनाकर उन्हें सम्मानित करने की भी पहल की है। खैर, आज इस खबर में हम आपको ऐसे पांच भारतीय क्रिकेटरों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो चलिए शुरू करते हैं:
1. आर अश्विन
![]()
ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन (जीसीसी) ने पश्चिम माम्बलम स्थित रामकृष्णपुरम प्रथम स्ट्रीट का नाम बदलकर अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के नाम पर रखने का फैसला किया है। यह स्ट्रीट उसी इलाके में स्थित है जहाँ अश्विन रहते हैं। कैरम बॉल इवेंट एंड मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रस्तुत इस प्रस्ताव को जीसीसी की बजट 2025 परिषद की बैठक में सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी गई, जिसकी अध्यक्षता मेयर आर. प्रिया ने की थी।









