AFG vs AUS: महत्वपूर्ण मुकाबले में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए रखा 274 रनों का लक्ष्य

फरवरी 28, 2025

Spread the love
Azmatullah Omarzai (Image Credit- Twitter X)

ICC Champions Trophy, 2025: अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चैंपिंयस ट्राॅफी का महत्वपूर्ण 10वां मुकाबला आज 28 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगान टीम ने 50 ओवरों में 273 रन बनाए हैं।

अफगानिस्तान टीम के लिए सदीकुल्लाह अटल ने 85 और इनफाॅर्म ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई ने 67 रनों की पारी खेली, जिसकी वजह से टीम इस टारगेट तक पहुंचने में सफल रही। बता दें कि अगर इस मुकाबले में अफगानिस्तान जीत हासिल कर लेती है, तो वह चैंपियंस ट्राॅफी में सेमीफाइनल का टिकट कटा लेगी।

अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्राॅफी मैच, पहली पारी का हाल

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच की पहली पारी के बारे में आपको जानकारी दें, तो अफगानिस्तान ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, टीम के लिए सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज पहले ओवर में ही बिना कोई रन बनाए स्पेंसन जाॅनसन के खिलाफ बोल्ड आउट हो गए।

इसके बाद इब्राहिम जादरान (22) और सदीकुल्लाह अटल (85) के बीच दूसरे विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी हुई। लेकिन रहमत शाह 12 और कप्तान हशमतुल्लाह शाहीदी सिर्फ 20 रनों की ही योगदान दे पाए।

लेकिन अंत में अजमुल्लाह उमरजई ने 63 गेंदों में 1 चौके और पांच छक्कों की मदद से 67 रनों की शादनार पारी खेली, और टीम को एक अच्छे टोटल तक पहुंचाने में मदद की। उमरजई को अफगानी पारी के आखिरी ओवर में बेन ड्वारशुइस ने एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट कराया।

दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलियाई टीम की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो बेन ड्वारशुइस को सर्वाधिक 3 विकेट मिले। इसके अलावा स्पेंसर जाॅनसन और एडम जंपा को 2-2 विकेट मिला। तो वहीं, ग्लेन मैक्सेवल और नाथन एलिस के हाथ एक-एक सफलता लगी।

देखने लायक बात होगी कि क्या इस मैच में ऑस्ट्रेलिया स्टीव स्मिथ की अगुवाई में 274 रनों के टारगेट का सफलतापूर्वक पीछा कर पाती है या नहीं?

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है