एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट में इस्तेमाल की गई मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) की पिच को आईसीसी ने असंतोषजनक बताया है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए इस बॉक्सिंग डे टेस्ट की पिच को मैच रेफरी ने असंतोषजनक करार दिया है। इसके चलते MCG को आईसीसी के पिच और आउटफील्ड मॉनिटरिंग सिस्टम के तहत एक डिमेरिट पाॅइंट दिया गया है।
यह मुकाबला सिर्फ दो दिन में खत्म हो गया था, जिसमें इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराया। हालांकि, इंग्लैंड की जीत ऐतिहासिक रही, लेकिन मैच से ज्यादा चर्चा पिच की खराब हालत को लेकर हुई। मैच रेफरी जेफ क्रो ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि यह पिच गेंदबाजों के पक्ष में जरूरत से ज्यादा मददगार थी।
36 विकेट गिरने से MCG की पिच से नाराज ICC
उन्होंने बताया कि पहले दिन 20 विकेट, दूसरे दिन 16 विकेट गिरे और दोनों टीमों में से कोई भी बल्लेबाज 50 रन तक नहीं बना सका। कुल मिलाकर सिर्फ 142 ओवर में 36 विकेट गिर गए, जो टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से बेहद असामान्य है। आईसीसी के नियमों के मुताबिक, ऐसी पिच जो बल्लेबाज और गेंदबाज के बीच संतुलन न बनाए, उसे असंतोषजनक माना जाता है।
इस रेटिंग के साथ MCG पिच क्वालिटी के मामले में नीचे से तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। यह और भी चौंकाने वाली बात है क्योंकि इससे पहले के तीन बॉक्सिंग डे टेस्ट में MCG को बहुत अच्छी रेटिंग मिली थी।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य क्रिकेट अधिकारी जेम्स ऑलसॉप ने भी माना कि पिच की वजह से दर्शकों को निराशा हुई। उन्होंने कहा कि तीसरे और चौथे दिन के टिकट रखने वाले फैंस और दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह निराशाजनक रहा, क्योंकि MCG जैसी पिच से बेहतर संतुलन की उम्मीद होती है।
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भी कहा कि यह पिच क्रिकेट के लिए अच्छी नहीं थी, जबकि MCG के क्यूरेटर मैट पेज ने माना कि पहले ही दिन 20 विकेट गिरते देख वह हैरान रह गए थे।
हालांकि, विवादों के बीच इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया में 2011 के बाद पहली टेस्ट जीत दर्ज की। अब सीरीज का आखिरी और पांचवां टेस्ट 4 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को भरोसा है कि MCG आने वाले बड़े मुकाबलों के लिए अपनी पिच की क्वालिटी फिर से सुधार लेगा।







