
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जारी एशेज सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच आज 4 दिसंबर, रविवार से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में शुरू हुआ। मुकाबले के पहले दिन के खेल को खराब रौशनी की वजह से जल्दी खत्म करना पड़ा है। मैच के पहले दिन सिर्फ 45 ओवरों का ही खेल हो सका है।
45 ओवर का खेल होने के बाद खराब रौशनी की वजह से तीसरे अंपायर द्वारा मैदान पर लाइट मीटर लाया गया, जिसकी वजह से नियमानुसार रौशनी न होने की वजह से पहले दिन टी ब्रेक जल्दी ले लिया गया। लेकिन इसके बाद बारिश आ गई और आगे का खेल नहीं हो सका। पहले दिन की समाप्ति पर इंग्लैंड ने तीन विकेट के नुकसान पर 211 रन बना लिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड पांचवां टेस्ट, पहले दिन के खेल का हाल
पहले दिन के खेल के बारे में आपको विस्तार से जानकारी दें, तो इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम के लिए ओपनिंग करने आए जैक क्राॅली और बेन डकेट ने पहले विकेट के लिए 35 रन जोड़े। क्राॅली को 16 रन के निजी स्कोर पर माइकल नीसर ने पगबाधा आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
इसके बाद बेन डकेट को 27 रनों पर अनुभवी मिचेल स्टार्क ने विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट कराकर, इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया। 51 रनों की भीतर इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज आउट हो चुके थे।
तो वहीं, मुकाबले में ओली पोप की जगह खेल रहे जैकब बैथल मौका भुनाने में असफल रहे और 10 रन के निजी स्कोर पर एक बार फिर कैच आउट हो गए। स्काॅड बोलेंड की गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने एक बार फिर शानदार कैच लपका।
लेकिन इसके बाद इंग्लैंड के लिए पूर्व कप्तान जो रूट (72*) और हैरी ब्रूक (78*) ने अर्धशतक जड़कर, मजबूत वापसी करवाई। चौथे विकेट के लिए दोनों के बीच 154 रनों की अटूट साझेदारी हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क, माइकल नीसर और स्काॅट बोलेंड को 1-1 विकेट मिला है।









