AUS vs ENG: नाथन लियोन द्वारा खुद का टेस्ट रिकाॅर्ड तोड़ने के बाद ग्लेन मैक्ग्रा का रिएक्शन देखने लायक था बाॅस, वायरल हुई वीडियो

दिसम्बर 18, 2025

Spread the love

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑफ-स्पिनर नाथन लायन ने टेस्ट क्रिकेट में एक बहुत बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। उन्होंने महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा के टेस्ट विकेटों का रिकॉर्ड पार कर लिया। मैक्ग्रा ने अपने करियर में 124 टेस्ट मैचों में 563 विकेट लिए थे, जबकि नाथन लायन ने 141 टेस्ट मैचों में 564 विकेट लेकर उनसे आगे निकल गए हैं। यह खास पल एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट के दौरान एडिलेड ओवल में देखने को मिला।

इस मौके को और भी यादगार बना दिया ग्लेन मैक्ग्रा की मौजूदगी ने। वह उसी समय कमेंट्री कर रहे थे, जब लायन ने यह उपलब्धि हासिल की। जैसे ही लायन ने मैक्ग्रा के रिकॉर्ड को पार किया, कैमरे ने मैक्ग्रा की तरफ रुख किया और उनका मजेदार रिएक्शन सभी को खूब पसंद आया। उन्होंने हंसी-मज़ाक में गुस्सा दिखाया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

देखें वीडियो –

इंग्लैंड की पारी के दसवें ओवर में गेंदबाजी करने आए नाथन लायन को सिर्फ तीन गेंदों में पहली सफलता मिल गई। उन्होंने ओली पोप को आउट कर मैक्ग्रा के 563 विकेटों की बराबरी की। इसके बाद कुछ ही गेंदों में उन्होंने बेन डकेट को बोल्ड कर 564वां विकेट लिया और इतिहास रच दिया।

इस उपलब्धि के साथ नाथन लायन अब टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उनसे आगे सिर्फ महान लेग-स्पिनर शेन वॉर्न हैं, जिनके नाम 708 विकेट दर्ज हैं। टेस्ट क्रिकेट में कुल मिलाकर लायन छठे नंबर पर पहुंच चुके हैं। उनसे आगे स्टुअर्ट ब्रॉड और अनिल कुंबले जैसे दिग्गज हैं।

38 साल के नाथन लायन ने 2011 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। दिलचस्प बात यह है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आने से पहले वह पिच क्यूरेटर के तौर पर काम कर चुके हैं। अपने पहले ही टेस्ट में उन्होंने पहली गेंद पर विकेट लेकर सबको चौंका दिया था, जब कुमार संगाकारा स्लिप में कैच हो गए थे।

पिछले कई सालों से लायन ऑस्ट्रेलियाई टीम का अहम हिस्सा रहे हैं और उन्होंने पांच अलग-अलग कप्तानों के तहत खेला है। करियर के आखिरी दौर में होने के बावजूद, फैंस को उम्मीद है कि वह आने वाले समय में और भी रिकॉर्ड अपने नाम करेंगे।

टेस्ट मैचों में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

क्रमांकखिलाड़ी का नामटीम/देशमैचविकेटअवधि
1मुथैया मुरलीधरनआईसीसी XI / श्रीलंका1338001992-2010
2शेन वॉर्नऑस्ट्रेलिया1457081992-2007
3जेम्स एंडरसनइंग्लैंड1887042003-2024
4अनिल कुंबलेभारत1326191990-2008
5स्टुअर्ट ब्रॉडइंगलैंड1676042007-2023
6नाथन लियोनऑस्ट्रेलिया141564*2011-अभी तक
7ग्लेन मैक्ग्राऑस्ट्रेलिया1245631993-2007
8रविचंद्रन अश्विनभारत1065372011-2024
MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है