AUS vs IND: थर्ड स्लिप में केएल राहुल ने बेहतरीन कैच लपक मिचेल मार्श को दिखाया पवेलियन का रास्ता, देखें वायरल वीडियो
पहले दिन की समाप्ति पर ऑस्ट्रेलिया भारत से 83 रनों से पीछे है।
अद्यतन – नवम्बर 22, 2024 3:48 अपराह्न
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। पहला मैच आज 22 नवंबर से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच शुरू हो चुका है। तो टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम इंडिया ने पहली पारी में 150 रन बनाए हैं।
दूसरी ओर, भारत ने भी पहली पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए मेजबान टीम को शुरुआती झटके देकर, टीम को मैच में बनाए रखा है। तो वहीं मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में थर्ड स्लिप में फील्डिंग कर रहे केएल राहुल ने एक बेहतरीन कैच लपक, मिचेल मार्श (6) को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया है।
मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई पारी का 17वां ओवर भारत की ओर मोहम्मद सिराज करने आए, और इस ओवर की पांचवीं गेंद पर स्ट्राइक पर मौजूद मार्श डिफेंस करना चाहते थे, लेकिन गेंद बल्ले से किनारा लेकर दूसरी स्लिप की ओर चली गई। लेकिन इस दौरान तीसरी स्लिप में फील्डिंग कर रहे राहुल ने अपनी बाईं ओर डाइव लगाते हुए शानदार कैच लपका।
देखें केएल राहुल ने किस तरह लपका यह शानदार कैच
पहले दिन की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया भारत से 83 रनों से पीछे
दूसरी ओर, मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम इंडिया पहली पारी में 49.4 ओवर में सिर्फ 150 रन ही बना पाई। भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल (0), देवदत्त पडिक्कल (0) और विराट कोहली (5) बड़ी पारी खेलने में असफल हुए। हालांकि, भारत के लिए केएल राहुल ने 26, ऋषभ पंत ने 37 और नीतिश रेड्डी ने 41 रनों की पारी खेली, जिसकी वजह से भारत इस टारगेट तक पहुंचने में सफल रही।
तो वहीं ऑस्ट्रेलियन गेंदबाजों ने घरेलू परिस्थिति का फायदा उठाते हुए शानदार गेंदबाजी की, और स्पिनर नाथन लियोन को छोड़कर सभी तेज गेंदबाजों ने विकेट हासिल किए। कंगारू टीम के लिए जोश हेजलवुड ने 4 और मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और मिचेल मार्श ने 2-2 विकेट हासिल किए।
दूसरी ओर, दिन की समाप्ति पर ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 27 ओवर बाद 7 विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय विकेटकीपर एलेक्स कैरी 19* और मिचेल स्टार्क 6* रन बनाकर मौजूद हैं। ऑस्ट्रेलिया भारत से अभी भी 83 रनों से पीछे हैं, जबकि भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह को 4, मोहम्मद सिराज को 2 और हर्षित राणा को 2 सफलता मिली है।