इस समय ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया पहले टेस्ट की पहली पारी में अपनी छाप नहीं छोड़ पाई और 150 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में जसप्रीत बुमराह और हर्षित राणा ने घातक गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम को वापसी दिला दी है।
बता दें कि, हर्षित राणा ने इस समय खेले जा रहे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अपना अंतरराष्ट्रीय टेस्ट डेब्यू किया। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट डेब्यू में ट्रेविस हेड का विकेट हासिल किया। यह उनका पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट विकेट है।हर्षित राणा की बेहतरीन गेंद को ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड बिल्कुल भी नहीं समझ पाए और बोल्ड हो गए।
हेड को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना जाता है और उन्होंने हमेशा ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। यही नहीं भारत के खिलाफ सभी फॉर्मेट में इस अनुभवी बल्लेबाज का प्रदर्शन हमेशा ही जबरदस्त रहा है। मेजबान ने अपना चौथा विकेट मात्र 31 रन पर ही खो दिया है। हर्षित राणा के लिए यह विकेट हमेशा ही यादगार रहने वाला है।
जसप्रीत बुमराह ने झटके तीन महत्वपूर्ण विकेट
ट्रेविस हेड से पहले जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के तीन बल्लेबाजों को वापस पवेलियन की राह दिखाई है। जसप्रीत बुमराह ने सबसे पहले युवा सलामी बल्लेबाज Nathan McSweeney का विकेट झटका जिन्होंने इस मैच में सिर्फ 10 रन बनाए। इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को वापस पवेलियन की राह दिखाई जो मात्र 8 रन ही बना पाए। यही नहीं इस मैच में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे बुमराह ने अगली ही गेंद पर स्टीव स्मिथ को भी एलबीडब्ल्यू किया।
भले ही टीम इंडिया के बल्लेबाज पहले टेस्ट की पहली पारी में अपनी छाप ना छोड़ पाए हो लेकिन टीम के गेंदबाजों ने अभी तक अपनी भूमिका काफी अच्छी तरह से निभाई है। ऑस्ट्रेलिया को अगर इस मैच में वापसी करनी है तो उन्हें यहां से एक बड़ी साझेदारी करनी बेहद जरूरी है। इंडिया की बात की जाए तो उन्होंने मेजबान के ऊपर दबाव बनाया हुआ है।