AUS vs PAK, 1st ODI: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 4 नवंबर को खेला जा रहा है। आपको बता दें, पाकिस्तान ने 2002 से ऑस्ट्रेलिया में कोई वनडे सीरीज नहीं जीती है। टीम को 2017-18 में पिछली सीरीज में 4-1 से हार झेलनी पड़ी थी। मुकाबले में पाकिस्तानी टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.4 ओवरों में 203 रनों पर ऑलआउट हो गई।
पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने सर्वाधिक 44 रन की पारी टीम के लिए खेली। रिजवान मार्नस लाबुशेन के खिलाफ रोमांचक अंदाज में विकेट गंवा बैठे, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
कुछ इस तरह आउट हुए मार्नस लाबुशेन
पाकिस्तान की पारी का 32वां ओवर मार्नस लाबुशेन ने डाला था। ओवर की पहली गेंद पर एक रन भागकर इरफान खान ने स्ट्राइक मोहम्मद रिजवान को दिया था। रिजवान दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं ले पाए। तीसरी गेंद पर रिजवान ने चौका लगाया और फिर अगली गेंद पर विकेट गंवा बैठे।
रिजवान ने स्वीप शॉट खेलने की कोशिश की, टॉप एज लगा और गेंद हवा में गई। विकेटकीपर जोश इंग्लिस ने स्क्वायर लेग की ओर भागकर एक आसान सा कैच पकड़ा। रिजवान 71 गेंदों में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 44 रन की पारी खेल पवेलियन लौटे। पाकिस्तान के लिए बाबर आजम ने 44 गेंदों में 37 और नसीम शाह ने 39 गेंदों में 40 रन की पारी खेल अहम योगदान दिया।
देखें रिजवान के आउट होने का वीडियो-
मिचेल स्टार्क ने पाकिस्तान के खिलाफ चटकाए तीन विकेट
पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजज मिचेल स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 10 ओवर के स्पैल में 33 रन देकर तीन विकेट चटकाए। स्टार्क ने अब्दुल्ला शफीक (12), सैम अयूब (1) और शाहीन अफरीदी (24) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके अलावा पैट कमिंस और एडम जम्पा ने 2-2 विकेट लिए और सीन एबॉट, मार्नस लाबुशेन के नाम 1-1 विकेट शामिल रहे।