वो साल 2016 की बात है जब टीम इंडिया से Barinder Sran ने अपना डेब्यू किया था, ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ इस खिलाड़ी का डेब्यू हुआ था। जहां अपने करियर के पहले ही वनडे डेब्यू मैच में बरिंदर सरन ने 3 विकेट लिए थे, जिसके बाद सभी को लगा था कि टीम इंडिया को एक नया सितारा मिल गया। लेकिन इस तेज गेंदबाज की किस्मत को कुछ और ही मंजूर था, साथ ही सरन ने अब अपने करियर का बहुत बड़ा फैसला ले लिया है और इसका ऐलान उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए किया।
क्रिकेट से पहले दूसरा खेल खेलते थे Barinder Sran
जी हां, तेज गेंदबाज Barinder Sran क्रिकेट में आने से पहले दूसरा खेल खेलते थे, जहां ये खिलाड़ी पहले बॉक्सिंग करता था। लेकिन फिर साल 2009 में इस खिलाड़ी ने क्रिकेट में एंट्री ली, जिसके बाद सरन सफलता की ओर आगे बढ़ते गए। वहीं टीम इंडिया के साथ इस खिलाड़ी का सफर काफी ज्यादा छोटा रहा और IPL में वो कई टीमों का हिस्सा रहे।
मौका ना मिलने से परेशान Barinder Sran ने लिया बड़ा फैसला
*इमोशनल पोस्ट शेयर कर तेज गेंदबाज Barinder Sran ने किया एक बड़ा ऐलान।
*पोस्ट के जरिए इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से सरन ने किया संन्यास का ऐलान।
*कैप्शन में छोटे इंटरनेशनल करियर को लेकर लिखी बात, BCCI का किया धन्यवाद।
*आखिर में लिखा-Just like the sky, dreams have no limits, so keep dreaming
Barinder Sran का सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट
A post shared by Barinder Sran (@sranbarinder51)
टीम इंडिया की जर्सी में इस खिलाड़ी की तस्वीर
A post shared by Barinder Sran (@sranbarinder51)
कैसा रहा बरिंदर सरन का टीम इंडिया के साथ सफर?
बरिंदर सरन ने टीम इंडिया से साल 2016 में डेब्यू किया था, वहीं 2016 में ही उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। सरन ने भारतीय टीम से अपने करियर नें कुल 6 वनडे मैच खेले थे, जिसमें उनके नाम 7 विकेट थे। वहीं 2 टी20 इंटरनेशनल मैचों में ये खिलाड़ी 6 बल्लेबाजों को आउट कर चुका था, लेकिन आगे मौका ना मिलने के कारण सरन का इंटरनेशनल करियर ज्यादा लंबा नहीं चल पाया। दूसरी ओर ये खिलाड़ी राजस्थान, मुंबई, SRH के अलावा पंजाब टीम से भी IPL खेला है।