IPL मेगा ऑक्शन में RCB टीम ने इस बार Bhuvneshwar Kumar को अपने नाम किया है, जो काफी समय से SRH टीम के लिए खेल रहे थे। वहीं भुवी को इस टीम में देख कुछ फैन्स काफी खुश हैं, तो कुछ को उनका टीम में आना रास नहीं आया। इस बीच RCB से जुड़ने के बाद भुवी का पहला रिएक्शन सामने आया है और टीम ने गेंदबाज का वीडियो शेयर किया है।
RCB को गजब का फायदा होगा Bhuvneshwar Kumar के आने
जी हां, Bhuvneshwar Kumar एक काफी अनुभवी तेज गेंदबाज हैं, जो कई साल टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं। ऐसे में भुवी को हर पिच पर गेंदबाजी करने की समझ है, साथ ही वो नई गेंद से स्विंग कराने और डेथ ओवर्स में शानदार गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। जो RCB टीम के लिए बहुत बड़ा फायदा होगा, वैसे टीम ने इस तेज गेंदबाज को 10 करोड़ 75 लाख की रकम में खरीदा है। वहीं टीम ने सिराज पर बोली नहीं लगाई थी, जिससे फैन्स काफी ज्यादा ही निराश हुए थे। ऐसेे में अब सिराज आपको अगले सीजन से गुजरात टीम के लिए खेलते हुए नजर आने वाले हैं।
Bhuvneshwar Kumar ने क्या बोला RCB टीम से जुड़ने के बाद?
*RCB टीम ने Bhuvneshwar Kumar का वीडियो किया अपने सोशल मीडिया पर शेयर।
*मैं RCB टीम का पार्ट बनकर खुश हूं, इस टीम से मैंने 2009 में अपना सफर शुरू किया था-भुवी।
*मुझे चुनने के लिए मैनेजमेंट का शुक्रिया, साथ ही मैं RCB फैन्स को भी धन्यवाद बोलता हूं-कुमार।
*वीडियो के आखिर में भुवी ने कहा कि- मैं शानदार सीजन में खेलने के लिए काफी बेताब हूं।
Bhuvneshwar Kumar का ये वीडियो शेयर किया है RCB टीम ने
View this post on InstagramA post shared by Royal Challengers Bengaluru (@royalchallengers.bengaluru)
सिराज के लिए टीम का स्पेशल वीडियो
View this post on InstagramA post shared by Royal Challengers Bengaluru (@royalchallengers.bengaluru)
मेगा ऑक्शन के बाद RCB टीम कुछ ऐसी नजर आ रही है
विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्चित चिकारा, मोहित राठी, अभिनंदन सिंह, लुंगी एन्गिडी