Champions Trophy 2025: अफगानिस्तान टीम के मेंटर नियुक्त किए गए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनुस खान
यूनुस खान 2022 में अफगानिस्तान के बल्लेबाजी कोच के रूप में भी काम कर चुके हैं।
अद्यतन – जनवरी 8, 2025 1:16 अपराह्न
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनुस खान आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के मेंटर नियुक्त किए गए हैं। इस बात की पुष्टि अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए की। बता दें कि, यूनुस खान 2022 में अफगानिस्तान के बल्लेबाजी कोच के रूप में भी काम कर चुके हैं।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता सैयद नसीम सदत ने कहा कि, ‘ACB ने पाकिस्तान के पूर्व अनुभवी टॉप ऑर्डर खिलाड़ी यूनुस खान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपना मेंटर नियुक्त किया है। यूनुस खान टीम के साथ इवेंट से पहले पाकिस्तान में जुड़ेंगे।’
यूनुस खान ने पाकिस्तान की ओर से 118 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें अनुभवी खिलाड़ी ने 10,099 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 313 रन रहा है। यही नहीं अनुभवी खिलाड़ी आईसीसी रैंकिंग में पहले स्थान पर भी रह चुके हैं। यूनुस खान की कप्तानी में पाकिस्तान ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2009 को अपने नाम किया था।
यूनुस खान पाकिस्तान सुपर लीग में पेशावर जाल्मी के साथ भी काम कर चुके हैं जबकि हाल ही में उन्हें अबू धाबी टी10 लीग में बंगाल टाइगर्स का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था।
अफगानिस्तान ने हाल ही में जिंबाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज को किया अपने नाम
अफगानिस्तान टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बेहतरीन रहा है। उन्होंने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी धमाकेदार प्रदर्शन किया था और सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। यही नहीं टीम ने हाल ही में जिंबाब्वे के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज को 1-0 से अपने नाम किया था।
अब आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी अफगानिस्तान टीम अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेगी। यह टूर्नामेंट पाकिस्तान और UAE में खेला जाएगा। अफगानिस्तान को आगामी टूर्नामेंट का अपना पहला मैच 21 फरवरी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना है। इसके बाद टीम अपना दूसरा मैच 26 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ जबकि ग्रुप स्टेज का अंतिम मैच टीम 28 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी।