Champions Trophy 2025: भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से पहले ट्रैविस हेड को लेकर फैंस ने शेयर किए फनी मीम्स

मार्च 4, 2025

Spread the love
ट्रैविस हेड (Image Credit- Twitter X)

क्रिकेट फैंस भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चैंपियंस ट्राॅफी 2025 में होने वाले सेमीफाइनल मैच का बड़ा ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। गौरतलब है कि दोनों टीमों के बीच यह मैच 4 मार्च, मंगलवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा।

जो टीम इस मैच को अपने नाम करेगी, वह सीधे फाइनल में प्रवेश कर लेगी, जबकि हारने वाली टीम का सफर चैंपियंस ट्राॅफी में खत्म हो जाएगा। तो वहीं, इस मैच के शुरू होने से पहले क्रिकेट फैंस सोशल मीडिया पर काफी तेजी से ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड को लेकर फनी मीम्स शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं।

बता दें कि हेड का बल्ला अक्सर आईसीसी नाॅकआउट्स में भारत के खिलाफ जमकर बोलता है, फिर चाहे वह आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 का फाइनल हो या क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत के खिलाफ खेली गई 137 रनों की पारी। शायद इसी वजह से फैंस हेड को लेकर फनी मीम्स शेयर कर रहे हैं।

भारत के खिलाफ ट्रैविस हेड का प्रदर्शन

भारत के खिलाफ हेड ने वनडे क्रिकेट में कुल 9 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 43.12 की औसत और 101.76 के स्ट्राइक रेट से कुल 345 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 1 अर्धशतक देखने को मिला है।

भारत के खिलाफ ट्रैविस हेड का आईसीसी इवेंट में प्रदर्शन

दूसरी ओर, आईसीसी इवेंट में हेड ने भारत के खिलाफ दो मुकाबले में खेले हैं, जिसमें उन्होंने खेली गई दो पारियों में 106.50 की औसत और 130.67 के स्ट्राइक रेट से कुल 213 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 1 अर्धशतक देखने को मिला है।

देखें ट्रैविस हेड को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये फनी मीम्स

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है