Champions Trophy 2025: भारत को Prize Money में मिले इतने करोड़, Award-Winners की पूरी सूची, देखें यहां-
मार्च 9, 2025
Tags:
No tags for this post.
Spread the love
Team India Champions (Photo Source: Getty Images)
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हुई थी। आठ टीम, 12 ग्रुप स्टेज मैच, दो सेमीफाइनल और फिर 9 मार्च को फाइनल मुकाबले के बाद टूर्नामेंट को चैंपियन टीम मिल गई है। भारत ने दुबई में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से शिकस्त देकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। भारत ने पूरे 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीती और यह टीम का 7वां आईसीसी खिताब है।
फाइनल मुकाबले की बात करें तो, न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 251 रन बोर्ड पर लगाए थे। डेरिल मिचेल ने 101 गेंदों में 63 रन और माइकल ब्रेसवेल ने 40 गेंदों में 53 रन बनाए। भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने सर्वाधिक 2-2 विकेट चटकाए। भारतीय टीम ने 49 ओवरों में 252 रनों के लक्ष्य का पीछा कर 4 विकेट से जीत दर्ज की। कप्तान रोहित शर्मा ने 83 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 76 रन की शानदार पारी खेली।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल के बाद प्राइज मनी के तौर पर भारत और न्यूजीलैंड को प्राइज मनी में कितने रुपये मिले? साथ ही अवॉर्ड विनर्स की पूरी सूची देखें-
आईपीएल 2026 ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने एक उभरते हुए भारतीय खिलाड़ी पर बड़ा दांव लगाया। मध्य प्रदेश के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर मंगेश यादव को RCB ने 5.20 करोड़ रुपये में अपनी...
IPL 2026: Sunrisers Hyderabad full squad सनराइजर्स हैदराबाद के पास आईपीएल 2025 में सबसे मजबूत टीमों में से एक थी, जिसमें ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, पैट कमिंस, नीतीश कुमार रेड्डी और हेनरिक...
आईपीएल 2026 ऑक्शन में बांग्लादेश के स्टार तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान ने इतिहास रच दिया। अबू धाबी में मंगलवार को हुए ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने उन्हें 9.20 करोड़ रुपये में...