Csk के खिलाफ अर्धशतक ठोकने के बाद, रोहित शर्मा ने अभिषेक नायर को कहा- ‘शुक्रिया’…

अप्रैल 21, 2025

Spread the love
Rohit Sharma Instagram Story About Abhishek Nayar

भारतीय टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए 20 अप्रैल को आईपीएल 2025 के शानदार मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए बहुमूल्य अर्धशतक पारी खेली। रोहित शर्मा ने इस मैच में 76* रन की पारी खेली जिसकी वजह से मुंबई इंडियंस ने 177 रन के लक्ष्य को 16 ओवर के भीतर ही हासिल कर लिया।

रोहित शर्मा ने चेन्नई के खिलाफ खेली अर्धशतकीय पारी के बाद इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की- जिसमें उन्होंने अभिषेक नायर को शुक्रिया कहा। रोहित शर्मा ने अपनी इस बल्लेबाजी का क्रेडिट अभिषेक नायर को दिया। अब इसे अगर ऊपरी तौर पर देखें तो ऐसा लगेगा कि रोहित को अच्छी इनिंग खेलने के लिए अभिषेक नायर ने हेल्प की लेकिन इसके पीछे का खेल कुछ और माना जा रहा है।

रोहित शर्मा का अभिषेक नायर को शुक्रिया कहना गौतम गंभीर पर निशाने की तरह देखा जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिषेक नायर का टीम इंडिया से अलग होना रोहित शर्मा को पसंद नहीं आया क्योंकि वो उनके करीबी हैं। जाहिर तौर पर अभिषेक नायर को बाहर करने के पीछे मीटिंग हुई और उसमें गौतम गंभीर भी शामिल रहे होंगे। ऐसा बताया जाता है कि सपोर्ट स्टाफ का एक अहम सदस्य अभिषेक नायर को टीम इंडिया में नहीं देखना चाहता था। अंत में नायर को टीम इंडिया से फायर कर दिया गया।

Rohit Sharma Instagram Story

कोलकाता नाइट राइडर्स के सपोर्ट स्टाफ में शामिल हुए अभिषेक नायर

आईपीएल 2025 के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स ने अभिषेक नायर को अपने कोचिंग स्टाफ में शामिल कर लिया है। । अभिषेक नायर को कोचिंग का काफी अनुभव है और कोलकाता नाइट राइडर्स को भी अभिषेक नायर से काफी कुछ सीखने को मिलेगा।

कोलकाता नाइट राइडर्स की बात की जाए तो उन्हें अब अपना अगला मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ आज यानी 21 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेलना है। टीम इस मैच को अपने नाम जरुर करना चाहेगी। अभी तक कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2025 में 7 मैच खेले हैं जिसमें से तीन में उन्होंने जीत दर्ज की है जबकि चार मैच में हार चुके हैं। कोलकाता टीम के 6 अंक है और आईपीएल 2025 की अंक तालिका में वह सातवें पायदान पर है।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है