DC-W Final Squad for WPL 2026: दिल्ली कैपिटल्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां

नवम्बर 27, 2025

Spread the love
Delhi Capitals (Image Credit- Twitter X)

Delhi Capitals Women Squad for WPL 2026: महिला प्रीमियर लीग के चौथे सीजन के लिए आज 27 नवंबर, गुरूवार को मेगा ऑक्शन नई दिल्ली के JW मैरियट होटल में आयोजित हुआ। बता दें कि इस नीलामी में कुल 277 खिलाड़ियों पर बोली लगी। कुछ खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसा, तो कुछ बड़े खिलाड़ियों के हाथ निराशा लगी।

दूसरी ओर, तीन बार की फाइनलिस्ट दिल्ली कैपिटल्स इस मेगा ऑक्शन में 5.70 करोड़ की पर्स वेल्यू के साथ उतरी थी। टीम ने इस मेगा ऑक्शन में कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा, ताकि वह पहली बार महिला प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम कर सके।

हालांकि, इस ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स टीम ने टीम को तीन सीजन फाइनल में पहुंचाने वाली कप्तान मेग लैनिंग को टीम में वापिस खरीदने की पूरी कोशिश की, लेकिन यूपी वाॅरियर्स ने 1 करोड़ 90 लाख की बड़ी बोली लगाकर लैनिंग को अपने साथ जोड़ा।

WPL 2026 के ऑक्शन में दिल्ली की टीम की ओर से सबसे बड़ी खरीददारी शिनेल हेनरी व एन चरणी की रही। दोनों को डीसी ने 1 करोड़ 30 लाख रुपए में खरीदा। इसके अलावा टीम ने साउथ अफ्रीकी कप्तान लाॅरा बुलफार्ट को 1 करोड़ 10 लाख में खरीदकर, टीम की सलामी बल्लेबाजी को और ज्यादा मजबूत किया।

इसके अलावा टीम ने इस मेगा ऑक्शन से पहले पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया था। इस हिसाब से टीम के पास आरटीएम का भी मौका नहीं था। खैर, दिल्ली कैपिटल्स के पास इस ऑक्शन के बाद कुल 16 खिलाड़ी मौजूद हैं। इन खिलाड़ियों में 10 भारतीय और 6 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। डीसी मैनेजमेंट कप्तान के तौर पर जेमिमा रोड्रिग्स या फिर लाॅरा बुलफार्ट की ओर देख सकता है।

WPL 2026 ऑक्शन के बाद दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम

रिटेन किए गए खिलाड़ी – जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, मारिजान काप, एनाबेल सदरलैंड और निकी प्रसाद

मेगा ऑक्शन 2026 में खरीदे गए खिलाड़ी – लाॅरा बुलफार्ट, शिनेल हेनरी, एन चरणी, स्नेह राणा, लीज ली, दीया यादव, ममता माडीवाला, तानिया भाटिया, नंदनी शर्मा, लूसी हेमिल्टन, मीनू मनी

मेगा ऑक्शन 2026 के बाद दिल्ली कैपिटल्स के पास बची राशि – शून्य

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है