
पूर्व भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने एक मजेदार किस्सा साझा करते हुए बताया कि, उनके पिता रविचंद्रन को लगता था कि, लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान मोहम्मद सिराज तीन छक्के लगाकर मैच को खत्म कर देंगे। इंग्लैंड और भारत के बीच में लॉर्ड्स में खेला गया तीसरा टेस्ट एक बहुत ही रोमांचक मुकाबला रहा। इंग्लैंड और भारत की टीमों ने अपनी-अपनी पहली पारी में 387 रनों का बराबर स्कोर बनाया।
दूसरी पारी में इंग्लैंड सिर्फ 192 रनों पर ऑलआउट हो गया। यह भारत के लिए एक आसान रन चेज हो सकता था। हालांकि, भारतीय बल्लेबाजों के लगातार विकेट गिर जाने के बाद यह टारगेट मुश्किल बन गया।
भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और निचले क्रम के बल्लेबाजों के प्रयास से भारत दोबारा खेल में पकड़ बनाते दिखा, बावजूद इसके भारत 22 रनों से मैच हार गया। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने एक मैराथन स्पेल फेंककर मेजबान टीम को मामूली अंतर से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
पिता को लगा सिराज जिता देंगे- अश्विन
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, “बेन स्टोक्स ने अविश्वसनीय स्पेल फेंका। मैं अपने पिता से इस बारे में बात कर रहा था, उन्हें भरोसा था कि सिराज तीन छक्के लगाकर मैच का अंत करेंगे। मैंने उनसे मजाक कम करने को कहा। बेन स्टोक्स को देखकर वह अपने लीग मैचों के एक गेंदबाज के बारे में बात करने लगे, जो दोनों छोर से गेंदबाजी करता था।”
“9.2 और 10 ओवर के दोनों स्पेल में वह 132-140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे थे। एक छोर पर जडेजा किले की तरह खड़े होकर भारत के लिए मोर्चा संभाल रहे थे, वहीं दूसरी तरफ स्टोक्स इंग्लैंड के लिए यही काम कर रहे थे”, उन्होंने आगे कहा।
बेन स्टोक्स ने भले ही दोनों पारियों में केवल 77 रन बनाए हो लेकिन, दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने मैच में 9.2 और 10 ओवर के दो महत्वपूर्ण स्पेल फेंकते हुए पांच विकेट लिए। उनकी गेंदबाजी ने भारत को लगातार दबाव में रखने में अहम भूमिका निभाई, और इंग्लैंड को जीत की तरफ ले गई।









