ENG vs IND 2025: लॉर्ड्स टेस्ट में हार के बाद सुनील गावस्कर का भारत पर हमला, कहा- रवींद्र जडेजा को जोखिम…

जुलाई 15, 2025

Spread the love
Sunil Gavaskar (Image Credit- Twitter X)

लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में भारत की हार के बाद पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम की बल्लेबाजी पर सवाल उठाए हैं। मैच के चौथे दिन ही भारत ने चार विकेट गंवा दिए थे, जिससे भारतीय टीम मुश्किल में नजर आ रही थी।

पांचवें दिन की शुरुआत में भारत को जीत के लिए केवल 135 रन चाहिए थे और टीम के पास छह विकेट बाकी थे लेकिन, पहले सत्र के बाद ही यह लक्ष्य भारत के लिए बड़ा टारगेट नजर आने लगा।

स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर ने रोक दी भारतीय जीत की राह

रवींद्र जडेजा ने निचले क्रम में एक छोर संभालते हुए पारी को आगे बढ़ने के लिए संघर्ष किया और 74.5 ओवर में भारत को 170 तक पहुँचाया, लेकिन भारत जीत की दहलीज तक नही पहुँच सका। इंग्लैंड के लिए कप्तान बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर ने तीन- तीन विकेट झटके, जबकि ब्राइडन कार्स ने दो विकेट अपने नाम किए।

जडेजा को जोखिम उठाना चाहिए था- गावस्कर

पूर्व भारतीय कप्तान ने लाॅर्ड्स टेस्ट मैच के खत्म होने के बाद सोनी स्पोर्ट्स पर बताया कि, बल्लेबाजों के द्वारा एक बड़ी साझेदारी नहीं तैयार कर पाना, इस मैच को हारने की एक वजह है। उन्होंने आगे कहा, “अगर 60-70 रनों की साझेदारी होती, तो फर्क पड़ता। भारत को वो साझेदारी नहीं मिली। जडेजा को कभी-कभार जोखिम उठाना चाहिए था और जरूरी नहीं कि ऊंचा शॉट खेलते, खासकर जब जो रूट और शोएब बशीर गेंदबाजी कर रहे थे, लेकिन उन्हें पूरा श्रेय देना चाहिए।”

इस मैच में स्टोक्स और आर्चर ने दिन की शुरुआत में ही ऋषभ पंत और केएल राहुल जैसे अहम विकेट हासिल कर इंग्लैंड को जीत की तरफ मोड़ दिया। जोफ्रा आर्चर ने ऋषभ पंत को एक शानदार गेंद पर बोल्ड किया जबकि, स्टोक्स ने राहुल को एलबीडब्ल्यू आउट किया। वॉशिंगटन सुंदर भी आर्चर की महज चार गेंदें खेलकर बिना कोई रन बनाए वापस पवेलियन लौट गए।

80 गेंदों बाद लगी भारत की पहली बाउंड्री

रविंद्र जडेजा और नितीश कुमार रेड्डी ने 100 रनों का आंकड़ा पार करने की कोशिश में संघर्ष किया और रनों की रफ्तार बढ़ाने की कोशिश की। रेड्डी ने भारत की दूसरी पारी में पहली बाउंड्री 80 गेंदों के बाद लगाई। लेकिन, लंच के ठीक पहले वोक्स ने रेड्डी को आउट कर भारतीय टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

इंग्लैंड अब भारत से पाँच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है। चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है