
इंग्लैंड दौरे पर मौजूद इस समय भारतीय महिला क्रिकेट टीम व मेजबान इंग्लैंड के बीच 16 जुलाई से तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत हुई। वनडे सीरीज का पहला मैच साउथम्पटन के द रोज बाॅल मैदान पर खेला गया था। बता दें कि इस मैच में भारतीय टीम ने मेजबान टीम के खिलाफ शानदार अंदाज में 4 विकेट से जीत दर्ज की है।
तो वहीं, भारतीय टीम को यह जीत दिलाने में अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने अहम भूमिका निभाई। मैच में वह 62* रन बनाकर नाबाद रहीं, और टीम को मैच जिताकर ही लौटीं। इंग्लैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 258 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे भारत ने 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
इंग्लैंड बनाम भारत, पहले महिला वनडे मैच का हाल
मैच के बारे में आपको विस्तार से बताएं तो इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पूरी टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर कुल 258 रन बनाए।
इंग्लैंड के लिए एमा लैंब ने 39, कप्तान नट सीवर ब्रंट ने 41, सोफिया डंकले ने 83, डेविडसन रिचर्ड्स ने 53 रनों की पारी खेली, तो सोफी एसलटन 23* रन बनाकर नाबाद रही। दूसरी ओर, भारतीय महिला टीम की ओर से क्रांति गौड़ व स्नेह राणा को दो-दो सफलता मिली। इसके अलावा अमनजोत कौर व श्री चरणी को एक-एक विकेट मिला।
इसके बाद, जब भारतीय टीम इंग्लैंड से मिले 259 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो उसने इस टारगेट को 48.2 ओवरों में 6 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। टीम के लिए सभी खिलाड़ियों ने योगदान दिया।
सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल (36) और स्मृति मंधाना (28) ने पहले विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी कर, टीम को अच्छी शुरुआत दी। इसके बाद मिडिल ऑर्डर में हरलीन देओल ने 27 और हरमनप्रीत कौर ने 17 रनों को योगदान दिया।
हालांकि, जेमिमा राॅडिग्स 48 अपने अर्धशतक से चूकीं, तो वहीं अंत में दीप्ति शर्मा 62* और अमनजोत कौर 20* रन बनाकर नाबाद रही और टीम की 4 विकेट से जीत सुनिश्चित की।









