
इंग्लैंड और भारत के बीच जारी टेस्ट सीरीज का 5वां मैच लंदन के केनिंगटन ओवल मैदान पर खेला जाएगा। हालांकि, जब इस मैच से पहले टीम इंडिया के हेड कोच और पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस के बीच, दोहरा बर्ताव करने के लिए तीखी बहस हो गई। इसको लेकर सोशल मीडिया पर गंभीर की कुछ वीडियोज भी वायरल हो रही हैं।
इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर व जाने-माने क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने केनिंगटन ओवल स्टेडियम के क्यूरेटर ली फोर्टिस पर हिप्पोक्रेसी का आरोप लगाया और 2023 की ब्रेंडन मैकुलम के साथ उनकी एक तस्वीर साझा की, जिसमें वे दोनों एकदम पिच के ऊपर खड़े हुए नजर आ रहे हैं।
तो वहीं, इस पिक्चर को आधार बनाते हुए आकाश चोपड़ा ने पिच क्यूरेटर की क्लास लगाते हुए बड़ा बयान दिया है। चोपड़ा ने कहा अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट के माध्यम से कहा- ‘2023, एशेज सीरीज। मैच से 48 घंटे पहले, वही ओवल क्यूरेटर इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम के साथ पिच पर खड़ा देखा जा सकता है। अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग नियम? इंग्लैंड वालों आखिर कर क्या रहे हो’
देखें आकाश चोपड़ा की यह वीडियो
दूसरी ओर, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ इस महत्वपूर्ण टेस्ट मैच में भारतीय टीम की ओर से स्ट्राइक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैवी वर्कलोड के चलते नहीं खेल पाएंगे। अब जबकि भारतीय टीम की सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म करनी है, और इस मैच में बुमराह व ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों के ना होने से थोड़ी परेशानी बढ़ सकती है। बुमराह के रिप्लेसमेंट के रूप में आकाशदीप इस मैच में खेलेंगे, जबकि ध्रुव जुरेल पंत को रिप्लेस करेंगे।
पांचवें टेस्ट मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाॅशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, आकाशदीप, कुलदीप यादव।









