ENG vs PAK के टी20 सीरीज में कैसा रहा पाकिस्तान का प्रदर्शन, जानिए वर्ल्ड कप में भारत को कितना डर?

मई 31, 2024

Spread the love

ENG vs PAK के टी20 सीरीज में कैसा रहा पाकिस्तान का प्रदर्शन, जानिए वर्ल्ड कप में भारत को कितना डर?

ENG vs PAK: 4 मैचों में से 2 मैच बारिश की वजह से रद्द हो गए थे और बाकी के दो मैचों में इंग्लैंड ने अपना दमखम दिखाया और पाकिस्तान को बुरी तरह हराया।

ENG vs PAK (Photo Source: X/Twitter)

ENG vs PAK: इंग्लैंड और पाकिस्तान टीम के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच 30 मई को केनिंगटन ओवल, लंदन में खेला गया। इंग्लैंड ने चौथे टी20 सीरीज में जीत हासिल कर 2-0 से सीरीज को अपने नाम किया। बता दें कि, 4 मैचों में से 2 मैच बारिश की वजह से रद्द हो गए थे और बाकी के दो मैचों में इंग्लैंड ने अपना दमखम दिखाया और पाकिस्तान को बुरी तरह हराया।

चौथे टी20 मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। टीम की तरफ से बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने पारी की शुरुआत की और दोनों के बीच 59 रनों की अच्छी साझेदारी देखने को मिली। लेकिन पावरप्ले की आखिरी गेंद पर इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर ने बाबर आजम को 36 रन के निजी स्कोर पर आउट कर इंग्लैंड को बड़ी सफलता दिलाई।

बाबर आजम का विकेट गिरने ही पाकिस्तान की बैटिंग लाइनअप एक के बाद एक करके गिरने लगे। बाबर के बाद रिजवान 16 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हो गए। टीम के लिए उस्मान खान ने 21 गेंदों में 38, फखर जमान 9 रन, इफ्तिखार अहमद 21 रन, नसीम शाह 16 रन और हारिस रउफ ने 8 रन बनाए। बाकी 3 खिलाड़ी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। 19.5 ओवर में ही पाकिस्तान की टीम 157 रनों पर ऑल आउट हो गई। पाकिस्तान की तरफ से बेहद ही खराब बल्लेबाजी देखने को मिली।

इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 15.3 ओवर में ही 158 रन बनाकर मुकाबले अपने नाम किया। फिल सॉल्ट ने 45 , जोस बटलर ने 39 और विल जैक्स ने 20 रन, जॉनी बेयरस्टो 28* और हैरी ब्रुक ने 17* बनाए और इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभाई।

टी20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड की टीम बेहद ही फॉर्म में है। पाकिस्तान की यह सीरीज हार उनके मनोबल को कमजोर कर सकती है। वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का मुकाबला जून को भारत से होने वाला है। या मुकाबला दोनों टीमों के बीच किसी महायुद्ध से कम नहीं। पाकिस्तान चाहेगी की वह भारत को वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में हराए और अपना बदला ले लेकिन ऐसा शायद ही हो।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है