ENG vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने की प्लेइंग XI की घोषणा, बेन स्टोक्स की हुई वापसी

अक्टूबर 14, 2024

Spread the love

ENG vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने की प्लेइंग XI की घोषणा, बेन स्टोक्स की हुई वापसी

तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाए हुए है इंग्लैंड

Ben Stokes (Image Credit- Twitter X)

इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस समय तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान दौरे पर है। तो वहीं 15 अक्टूबर, मंगलवार से दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस मैच के लिए आज 14 अक्टूबर को इंग्लैंड ने प्लेइंग XI की घोषणा कर दी है।

तो वहीं पहले मैच में हैमस्ट्रिंग की वजह से ना खेल पाने वाले रेगुलर कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की इंग्लिश टीम में वापसी हुई है। स्टोक्स की वापसी से, इंग्लैंड की टीम दूसरे टेस्ट मैच में और ज्यादा मजबूत हो गई है।

स्टोक्स पहले मैच में खेलने वाले तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की जगह खेलते हुए नजर आएंगे, जिसे दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खिलाया गया है। साथ ही गस एटकिंसन की जगह पर युवा मैथ्यू पाॅट्स को, मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड टीम में चुना गया है।

दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), ब्रायडन कार्स, मैथ्यू पॉट्स, जैक लीच, शोएब बशीर।

दूसरी ओर, आपको पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच जारी टेस्ट सीरीज के बारे में जानकारी दें, तो पहले टेस्ट मैच में मेजबान टीम को इंग्लैंड ने पारी और 47 रनों के अंतर से हराया था। हालांकि, पाकिस्तान ने अपने पहली पारी में 550 से ज्यादा रन बनाए थे, और इसके बाद वह पहली ऐसी टीम बन गई जो इतने ज्यादा रन पहली पारी में बनाने की बाद भी हारी हो।

साथ ही बता दें कि पहले टेस्ट मैच में हार के बाद, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बचे हुए दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम की घोषणा की है। इस टीम में पीसीबी ने बड़ा फैसला करते हुए पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम सहित कई बड़े खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया है।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है