इंग्लैंड और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच इस समय पांच मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है। तो वहीं अब 18 जुलाई, वीरवार से दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच नाॅटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर होने वाला है। हालांकि, पहले मैच को जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना चुकी मेजबान टीम की निगाहें इस मैच को जीतकर, सीरीज को अपने नाम करने पर होंगी।
दोनों टीमों के बीच लाॅर्ड्स में हुए पहले टेस्ट मैच में मेजबान इंग्लैंड ने कमाल का प्रदर्शन किया था, और कैरेबियाई टीम को एकतरफा मुकाबले में पारी और 114 रनों से जीत हासिल की थी।
गेंदबाजी में इंग्लिश टीम की ओर से कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला था, खासकर डेब्यू कर रहे गस एटकिंसन से। उन्होंने मैच में दूसरे पारी में पांच विकेट और कुल 7 विकेट हासिल किए थे, जिसकी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवाॅर्ड दिया गया था। तो वहीं कुछ ऐसा ही प्रदर्शन वह वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में करना चाहेंगे।
मैच डिटेल्स (Match Details):
मैच
England Vs West Indies, 2nd Test
वैन्यू
Trent Bridge, Nottingham
तारीख और समय
Thursday-Monday, July 18- July 22, 3:30 PM IST
हेड टू हेड रिकाॅर्ड (Head-To-Head Records)
मैच
164
इंग्लैंड ने जीते
52
वेस्टइंडीज ने जीते
59
ड्राॅ
53
नो रिजल्ट
00
सबसे पहला मैच
हाल में हुआ मैच
मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन (ENG vs WI Probable Playing XI):
जैसा कि मालूम है कि जब से इंग्लैंड ने बैजबाॅल क्रिकेट खेलना शुरू किया है, तब से वह मैच से एक दिन पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन के बारे में जानकारी दे देते हैं। तो वहीं कुछ ऐसा ही इस बार भी देखने को मिला है। बता दें कि पहले टेस्ट मैच में खेलने वाले जेम्स एंडरसन की जगह इस मैच में मार्क वुड को शामिल किया गया है।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्राॅली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, मार्क वुड और शोएब बशीर।
वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), मिकाइल लुइस, किर्क मैकेंजी, एलिक अथानाजे, केवम हॉज, जेसन होल्डर, जोशुआ डि सिल्वा, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोटी, शमार जोसेफ, जायडन सील्स।









