
समय के साथ-साथ Prithvi Shaw का क्रिकेट करियर नीचे की तरफ आता जा रहा है, जहां ये खिलाड़ी अब अपनी घरेलू टीम यानी की मुंबई का भी हिस्सा नहीं है। ऐसे में शॉ वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, जहां वो नेट्स से ज्यादा खुद की फिटनेस पर काम कर रहे हैं और पतला होने में लगे हुए इन दिनों।
इंस्टा स्टोरी पर हर अपडेट शेयर कर रहे हैं Prithvi Shaw
जब से Prithvi Shaw को मुंबई टीम से बाहर किया है, तब से ये खिलाड़ी अपनी फिटनेस को सुधारने में लगा हुआ है। ऐसे में शॉ लगातार GYM और दौड़ लगाने के वीडियो इंस्टा स्टोरी पर शेयर कर रहे हैं, साथ ही उन्होंने अपने खाने की कुछ तस्वीरें भी शेयर की थी। इस तरह से शॉ दिखाने की कोशिश में लगे हैं कि, वो कितनी मेहनत कर रहे हैं वापसी के लिए।
ज्यादा से ज्यादा समय Prithvi Shaw अब GYM में बिता रहे हैं
*Prithvi Shaw ने इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो और एक तस्वीर शेयर की है।
*जहां इस वीडियो में शॉ अपने GYM का पूरा नजारा दिखा रहे हैं फैन्स को।
*तो तस्वीर में इस बल्लेबाज ने पकड़ी है अपनी टी-शर्ट और लिखा- हंसते रहो।
*पहले से पतले भी नजर आ रहे हैं पृथ्वी शॉ, लगातार फिटनेस पर कर रहे हैं काम।
Prithvi Shaw की इंस्टा स्टोरी से ली गई हैं ये तस्वीरें

अपने इंस्टा अकाउंट पर ये आखिरी पोस्ट किया था बल्लेबाज ने
View this post on Instagram
बहुत बड़ा कारनामा करना होगा शॉ को टीम इंडिया में वापसी के लिए
इस समय टीम इंडिया में एक से बढ़कर एक युवा बल्लेबाज हैं, जो हर मैच में टीम के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में शॉ को टीम इंडिया में वापसी करनी है, तो पहले फिटनेस में सुधार कर के घरेलू टीम में जगह बनानी होगी। वहीं घरेलू क्रिकेट में वापसी कर, शॉ को रनों का पहाड़ खड़ा करना होगा और उसकी के बाद ही वो भारतीय टीम में वापसी की दावेदारी पेश कर सकते हैं। वैसे इस बार धाकड़ बल्लेबाजों को IPL ऑक्शन में भी किसी ने नहीं खरीदा था।