IND vs AUS Match Turning Point: तेजी से फिसल रहा था मैच, रोहित की इस चाल ने पलटा मैच

जून 24, 2024

Spread the love
IND v AUS (Pic Source-X)

IND vs AUS Match Turning Point: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर8 राउंड में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच खेला गया। यह हाईवोल्टेज मैच सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लिया है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया अपने ‘करो या मरो’ वाले मैच में फ्लॉप रही और अब उन्हें अफगानिस्तान vs बांग्लादेश मैच के नतीजे का इंतजार करना होगा।

मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की 41 गेंदों पर 92 रनों की तूफ़ानी पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 205 रन बनाए थे। वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारू टीम 20 ओवर में बस 181 रन बना पाई और 24 रन से भारत ने मुकाबला अपने नाम किया।

T20 World cup 2024: IND vs AUS Match Turning Point (भारत vs ऑस्ट्रेलिया मैच का टर्निंग पॉइंट)

भारत के दिए बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम शुरुआत से ही बेहद घातक बल्लेबाजी कर रही थी। सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर केवल 6 रन बनाकर आउट हुए थे लेकिन उसका टीम के स्कोर पर कुछ फर्क नहीं पड़ा।

कप्तान मिचेल मार्श और टीम इंडिया के बड़े दुश्मन ट्रैविस हेड रुकने का नाम ही नहीं ले रहे थे। दोनों के बीच 81 रनों की साझेदारी हुई। मिचेल मार्श  37 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद लगा की रनों की तेज गति पर ब्रेक लगेगी। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ, क्रीज पर ग्लेन मैक्सवेल आए और उन्होंने हेड के साथ मिलकर बड़े-बड़े शॉट्स खेलना शुरू कर दिए।

लेकिन तभी कुलदीप यादव ने टीम इंडिया को मैक्सवेल से छुटकारा दिलाया, वह 12 गेंदों पर 20 रन बनाकर आउट हुए। मैक्सवेल का विकेट गिरना एक टर्निंग पॉइंट था। हालांकि, ट्रेविस हेड क्रीज पर मौजूद थे और लगातार अच्छे शॉट खेल रहे थे, जो टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े खतरा थे।

जसप्रीत बुमराह ने जीत की नींव रखी- फेंका मैच का टर्निंग पॉइंट ऑफ द बॉल 

ऐसे समय में रोहित शर्मा ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के हाथों में गेंद थमाई। बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ट्रेविस हेड को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका दिया। हेड शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन 76 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

हेड के आउट होने के बाद टीम इंडिया ने मैच में पूरी तरह से वापसी की और कुछ बल्लेबाजों को आउट कर छूटे-मोटे खतरे को भी टाल दिया। हेड का विकेट पूरी तरह से मैच विनिंग विकेट था। जाहीर सी बात है की अगर हेड का विकेट नहीं गिरता तो शायद वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तरह यह मैच भी भारत के हाथ से निकल जाता।
MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है