IND vs BAN, 1st Test: Day 3 Highlights: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर से चेपॉक में खेला जा रहा है। खेल के दूसरे दिन के अंत तक टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 81 रन बना लिए हैं, टीम ने 308 रनों की लीड ले ली थी।
आज खेल के तीसरे दिन टीम इंडिया ने दूसरी पारी 287 रनों पर घोषित की और बांग्लादेश को जीत के लिए 515 रनों का लक्ष्य मिला है। मेहमान टीम ने दिन के अंत तक 4 विकेट के नुकसान पर 158 रन बना लिए हैं।
IND vs BAN: दूसरी पारी में गिल और पंत ने जड़ा शतक
दूसरे दिन के अंत तक शुभमन गिल और ऋषभ पंत के बीच चौथे विकेट के लिए 14 रनों की साझेदारी हुई थी। गिल (33*) और ऋषभ पंत (12*) नाबाज क्रीज पर मौजूद थे। तीसरे दिन दोनों खिलाड़ियों की मंशा साझेदारी को और बड़ा बनाने और बड़ी पारी खेलने की थी, जिस पर दोनों सफल हुए।
ऋषभ पंत ने 124 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का छठा शतक ठोका और 128 गेंदों में 13 चौके और 4 छक्कों की मदद से 109 रनों की पारी खेली। पंत और गिल के बीच चौथे विकेट के लिए 167 रनों की शानदार साझेदारी हुई। ऋषभ ने साथ ही विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में एमएस धोनी के सर्वाधिक शतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
वहीं, शुभमन गिल ने आलोचकों को करारा जवाब देते हुए 161 गेंदों में शतक पूरा किया और 176 गेंदों में 10 चौके और 4 छक्कों की मदद से 119 रनों की नाबाद पारी खेली। केएल राहुल ने 19 गेंदों में नाबाद 22 रन बनाए और फिर भारत ने 287/4 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी।
IND vs BAN: बुमराह ने दूसरी पारी में भी भारत को दिलाई पहली सफलता
भारत के खिलाफ 515 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेशी टीम को पहला झटका 17वें ओवर में 62 के स्कोर पर लगा। जसप्रीत बुमराह ने ओवर की दूसरी गेंद पर ओपनर जाकिर हसन को 33 रन पर पवेलियन भेजा। जाकिर हसन ने शॉट खेलने में जल्दबाजी कर दी और यशस्वी जायसवाल ने एक शानदार कैच पकड़ा।
अश्विन ने दिन के अंत तक झटके 3 विकेट
IND vs BAN, रविचंद्रन अश्विन ने पहली पारी में शतक जड़ा था लेकिन वह गेंदबाजी करते हुए एक भी विकेट नहीं चटका पाए थे। हालांकि, दूसरी पारी में अश्विन अपने होमग्राउंड पर कहर बरपा रहे हैं। तीसरे दिन के अंत तक उन्होंने शादमान इस्लाम (35), मोमिनुल हक (13) और मुश्फिकुर रहीम (13) का विकेट चटकाया है। बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो (51*) और शाकिब अल हसन (5*) नाबाद क्रीज पर मौजूद हैं।