IND vs BAN: ऋषभ पंत के टेस्ट क्रिकेट में वापसी पर लगाए शतक पर, बचपन के कोच की प्रतिक्रिया हुई वायरल
पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच में 109 रनों की शानदार पारी खेली है।
अद्यतन – सितम्बर 22, 2024 4:36 अपराह्न
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार तरीके से वापसी की है। बता दें कि पंत ने चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 109 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली। पंत की इस पारी ने मेजबान टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ मजबूत स्थिति में पहुंचाने में मदद की थी।
हालांकि, पंत के लिए टेस्ट क्रिकेट में वापसी इतनी भी आसान नहीं थी, क्योंकि दिसंबर 2022 में हुए भयानक कार एक्सीडेंट के बाद वह जिस तरह के बाॅडी रिहैब से निकले थे, उससे टेस्ट क्रिकेट में पांच दिनों तक खेलना आसान नहीं था। लेकिन पंत ने सभी धारणाओं को गलत साबित करते हुए शानदार अंदाज में बल्लेबाजी की, और टीम को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई।
दूसरी ओर, अब पंत के इस शतक पर उनके बचपन के कोच देवेंद्र शर्मा (Devender Sharma) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। गौरतलब है कि देवेंद्र सोनेट क्रिकेट क्लब में पंत के शुरुआती दिनों से उनके खेल को संवारने का काम कर रहे हैं। तो वहीं जब वह एक्सीडेंट के बाद क्रिकेट में वापिस लौटे थे, तो उन्होंने पंत को सलाद दी थी कि वे अच्छी गेंदों का सम्मान करें और सिर झुकाकर खेलें।
Rishabh Pant के शतक पर देवेंद्र शर्मा ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
बता दें कि हाल में ही ऋषभ पंत के शतक के बाद टेलीग्राफ ऑनलाइन को दिए एक इंटरव्यू में देवेंद्र शर्मा ने कहा- मैं ऋषभ के लिए बहुत खुश हूं। वह पहली पारी में भी शतक बना सकता था और मैं थोड़ा दुखी था कि वह ऐसा नहीं कर पाया। परंतु आज वह शानदार था। यह शतक उनके लिए एक महत्वपूर्ण पारी है, क्योंकि वापसी के बाद यह उनका पहला अंतरराष्ट्रीय शतक है।
दुर्घटना के बाद जिस तरह के रिहैब से उसे गुजरना पड़ा, यह आसान नहीं है। ऋषभ को जिस दौर से गुजरना पड़ा और उसके बाद टेस्ट क्रिकेट उनके लिए आसान नहीं है। लेकिन हम सभी ने अब देखा है कि उनकी मानसिक हालत एक अलग स्तर की है।