इस समय टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच दूसरा टी20 मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया की शुरुआत दूसरे टी20 में इतनी अच्छी तरह से नहीं हुई थी और उन्होंने 6 ओवर के भीतर 41 रन पर अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट खो दिए थे।
संजू सैमसन एक बार फिर बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और 10 रन बनाकर आउट हो गए जबकि अभिषेक शर्मा 15 रन के निजी स्कोर पर वापस पवेलियन लौट गए। कप्तान सूर्यकुमार यादव भी अपनी टीम के लिए बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 8 रन ही बना पाए। हालांकि तीन विकेट जल्द गिरने के बाद टीम इंडिया की ओर से नीतीश रेड्डी और रिंकू सिंह ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए चौथे विकेट के लिए 108 रनों की बहुमूल्य साझेदारी की।
इन दोनों ही खिलाड़ियों ने बांग्लादेश के किसी भी गेंदबाज को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया और लगातार तगड़ा प्रहार किया। नीतीश रेड्डी ने टीम इंडिया की ओर से विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए मात्र 34 गेंदों में 4 चौके और 7 छक्कों की मदद से 74 रनों की आक्रामक पारी खेली। इन दोनों खिलाड़ियों की इस साझेदारी की वजह से टीम इंडिया अब दूसरे टी20 में मजबूत स्थिति पर आ गई है। नीतीश रेड्डी ने मेहदी हसन मिराज के खिलाफ मात्र 9 गेंदों में 27 रन जड़े। इन दोनों ही खिलाड़ियों की सोशल मीडिया पर जमकर प्रशंसा हो रही है।
रिंकू सिंह और नीतीश रेड्डी ने अरुण जेटली स्टेडियम में बांग्लादेशी गेंदबाजों की लगाई क्लास
भले ही टीम इंडिया की शुरुआत इतनी अच्छी ना हुई हो लेकिन नीतीश रेड्डी और रिंकू सिंह की साझेदारी की वजह से अब वो बांग्लादेश के खिलाफ बड़े स्कोर की ओर बढ़ रहे हैं। नीतीश कुमार रेड्डी के अलावा रिंकू सिंह ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 53 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
बता दें कि, इन दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मुकाबला ग्वालियर में खेला गया था जिसको टीम इंडिया ने 7 विकेट से अपने नाम किया था। दूसरे टी20 में भी टीम इंडिया ने धमाकेदार वापसी कर ली है। तीन मैच की टी20 सीरीज में भारत 1-0 से आगे है। बांग्लादेश के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है अगर उन्हें इस सीरीज में बने रहना है तो।