IND vs ENG 5th T20I : वानखेड़े में अभिषेक शर्मा की तूफानी बल्लेबाजी, जड़ा भारत के लिए दूसरा सबसे तेज शतक

फरवरी 2, 2025

Spread the love
Abhishek Sharma

भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज का आखिरी व पांचवां मुकाबला आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कुछ हद तक उनका ये फैसला सही भी साबित हुआ, क्योंकि संजू सैमसन एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और सिर्फ 16 रन बनाकर आउट हो गए।

हालांकि, इसके बाद मैदान में आया अभिषेक शर्मा नाम का तूफान। उन्होंने मैदान के चारों ओर बल्ले से आतिशबाजी की और सिर्फ 17 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया। वह यही नहीं रुके और लगातार रन बनाते रहे।

भारत के लिए दूसरा सबसे तेज T20I शतक

इंग्लिश गेंदबाजों के खिलाफ शर्मा ने जमकर रन बटोरे और मात्र 37 गेंदों में अपने T20I करियर का दूसरा शतक बना डाला। इसके साथ ही भारत के लिए किसी बल्लेबाज द्वारा लगाया यह दूसरा सबसे तेज शतक है। इससे पहले रोहित शर्मा ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 35 गेंदों में शतक बनाया था।

अभिषेक शर्मा की इस विस्फोटक बल्लेबाजी को देख वानखेड़े के दर्शक खूब लुत्फ उठा रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है। साथ ही दिग्गज क्रिकेटरों और विशेषज्ञों ने उनकी सराहना की।

फिलहाल भारत ने 11 ओवर में 3 विकेट गंवाया है और 148 रन बना लिए हैं। शर्मा के अलावा तिलक वर्मा ने 24 बनाए। सूर्यकुमार यादव एक बार फिर रन बनाने में नाकाम रहे और सिर्फ 2 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए।

सीरीज की बात करें तो इस मैच के खेलने से पहले भारत ने टी20 सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। अगर टीम इंडिया आज का मुकाबला भी जीत लेती है तो सीरीज पर 4-1 से कब्जा हो जाएगा। लेकिन इंग्लैंड इस मैच में जीत हासिल कर सीरीज को 3-2 पर खत्म करना चाहेगी। हालांकि, इनफॉर्म भारतीय टीम के खिलाफ जीत हासिल करना बटलर एंड कंपनी के लिए आसान नहीं रहने वाला है।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है