
भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज 11 जनवरी, रविवार को कोटांबी स्टेडियम वडोदरा में खेला गया। बता दें कि इस मैच में भारतीय टीम ने रनों का पीछा करते हुए विराट कोहली की 93 रनों की पारी के दम 4 विकेट से जीत दर्ज की।
पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 301 रनों का लक्ष्य भारत के सामने जीत के लिए रखा, जिसका पीछा करते हुए गिल एंड कंपनी ने इसे 6 विकेट खोकर रोमांचक तरीके से हासिल कर लिया। इस जीत के साथ मेजबान भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
भारत बनाम न्यूजीलैंड, पहले वनडे मैच का हाल
मैच के बारे में आपको विस्तार से बताएं, तो भारत ने टाॅस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। इसके बाद कीवी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर कुल 308 रन बनाए। हालांकि, मैच में न्यूजीलैंड की शुरुआत काफी शानदार रही, डेवोन काॅन्वे (56) और हेनरी निकोल्स (62) ने पहले विकेट 117 रनों की मजबूत नींव रखी।
हालांकि, मध्यक्रम में डेरिल मिचेल (84) के अलावा और कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। तो वहीं, गेंदबाजी में भारत के लिए मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा को 2-2 विकेट मिले। इसके अलावा कुलदीप यादव को 1 विकेट मिला।
इसके बाद, जब भारत न्यूजीलैंड से मिले 301 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो उसने इस टारगेट को 49 ओवरों में 6 विकेट खोकर रोमांचक तरीके से हासिल कर लिया। रनों का पीछा करते हुए विराट कोहली ने 91 गेंदों में 8 चौके व 1 छक्के की मदद से 93 रनों की कमाल की पारी खेली, तो कप्तान शुभमन गिल ने 56 रन बनाए।
हालांकि, इंजरी से वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर 49 रन के निजी स्कोर पर कायल जेमिसन के खिलाफ बोल्ड आउट हुए। अंत में भारत के लिए केएल राहुल (29*) ने विनिंग शाॅट लगाकर मैच खत्म किया।









