
भारतीय वनडे टीम के वाइस-कैप्टन श्रेयस अय्यर को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के लिए भारतीय टीम में शामिल होने की मंज़ूरी मिल गई है।
अय्यर को इस महीने की शुरुआत में फिटनेस क्लीयरेंस की शर्त पर भारत की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया था। उन्होंने चल रही विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में खेलकर अपनी फिटनेस साबित कर दी है। वह शुक्रवार, 9 जनवरी को नेशनल टीम से जुड़ेंगे।
11 जनवरी को वडोदरा में पहले वनडे में न्यूजीलैंड का सामना करेगा भारत
भारत रविवार, 11 जनवरी को वडोदरा में पहले वनडे में न्यूजीलैंड का सामना करेगा। अय्यर की वापसी अक्टूबर में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे के दौरान लगी गंभीर स्प्लीन चोट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में उनकी वापसी है।
31 साल के इस खिलाड़ी को कैच लेने की कोशिश में स्प्लीन में चोट लगने से अंदरूनी ब्लीडिंग हुई थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की घरेलू सीरीज में नहीं खेल पाए थे।
वनडे फॉर्मेट में अय्यर का महत्व उनके शानदार आंकड़ों से पता चलता है। उन्होंने 67 पारियों में 45 से ज्यादा की औसत से 2,917 रन बनाए हैं, और मिडिल ऑर्डर में अपनी शांति और स्वभाव के लिए तारीफ बटोरी है। उन्होंने टेस्ट में 811 रन और टी20आई में 1,104 रन भी बनाए हैं, लेकिन 50-ओवर फॉर्मेट में उनकी निरंतरता ने उन्हें भारत की टीम में एक अहम खिलाड़ी के तौर पर पक्का स्थापित कर दिया है।
मुंबई के बल्लेबाज ने विजय हजारे ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया, दो मैचों में 82 और 45 रन बनाए। चोट की वजह से शार्दुल ठाकुर की गैरमौजूदगी में अय्यर ने उन मैचों में मुंबई की कप्तानी भी की। भारत की वनडे टीम के ज्यादातर सदस्य 7 जनवरी को वडोदरा पहुंचे। यह शहर 15 साल से ज्यादा समय बाद अपना पहला पुरुष इंटरनेशनल मैच होस्ट करने जा रहा है। नए बने कोटाम्बी स्टेडियम में पहले ही विमेंस प्रीमियर लीग मैच और महिला वनडे मैच हो चुके हैं।









