IND vs NZ 2026: राजकोट में क्या हैं रोहित शर्मा के वनडे आंकड़े? जानें यहां

जनवरी 13, 2026

Spread the love
Rohit Sharma (Image Credit- Twitter X)

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम इस समय व्हाइट बाॅल टूर के लिए भारत दौरे पर है। जहां इस समय भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। वनडे सीरीज का पहला मुकाबला वडोदरा में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने चार विकेट से जीत दर्ज की थी।

तो वहीं, अब वनडे सीरीज का दूसरा मैच 14 जनवरी, बुधवार को राजकोट स्थित निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज में कीवी के लिए वनडे सीरीज दांव पर होगी। तो वहीं, शुभमन गिल एंड कंपनी इस मैच में जीत दर्ज कर, वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करना चाहेंगे।

दूसरी ओर, पहले वनडे मैच में 29 गेंदों में 3 चौकों व 2 छक्कों की मदद से 26 रन बनाने वाले पूर्व भारतीय कप्तान व अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा, बड़ा स्कोर बनाना चाहेंगे, और राजकोट में अपने वनडे आंकड़ों को और ज्यादा मजबूत करना चाहेंगे।

बता दें कि क्रिकेट गलियारों में हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने राजकोट में अपने वनडे करियर में कुल तीन मैच यहां पर खेले हैं, जिसमें उनके स्टैट कमाल के हैं। रोहित ने इस मैदान पर 62.66 की औसत व 107.42 के स्ट्राइक रेट से 288 रन बनाए हैं।

साथ ही रोहित के बल्ले से इस मैदान पर तीन हाफ सेंचुरी भी देखने को मिली हैं। तो वहीं, अब रोहित शर्मा फैंस चाहेंगे कि वह दूसरे वनडे में मैदान पर शतक लगाकर, इस मैच को और भी ज्यादा यादगार बनाएं।

राजकोट में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन

क्रमांक खिलाड़ीदेशमैचरनऔसतस्ट्राइक रेटउच्चतम स्कोर50s100s
1विराट कोहलीभारत422656.5087.59783  —
2रोहित शर्माभारत318862.66107.42812  —
3स्टीव स्मिथऑस्ट्रेलिया217286.00105.52982  —
4मार्नस लाबुशेनऑस्ट्रेलिया211859.00112.38721  —
5शिखर धवनभारत210954.5091.59961

गौरतलब है कि रोहित का इस मैदान पर सर्वोच्च स्कोर 27 सितंबर, 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में आया था, जब उन्होंने मात्र 57 गेंदों पर तूफानी 81 रन बनाए थे। इसके अलावा इस मैदान पर रोहित ने वनडे में सबसे ज्यादा (8) छक्के भी लगाए हैं।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है