IND vs NZ: 3 बड़े रिकाॅर्ड जिन्हें रोहित शर्मा न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में पूरा कर सकते हैं

जनवरी 10, 2026

Spread the love

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से वडोदरा में होने जा रही है। इस सीरीज में सभी की नजरें भारतीय टीम के सीनियर बल्लेबाज और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा पर टिकी होंगी।

लंबे ब्रेक के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले रोहित ने हाल के मुकाबलों में शानदार फॉर्म दिखाई है और अब वह घरेलू मैदान पर एक बार फिर अपने दमदार प्रदर्शन से रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज कराने के करीब हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया वनडे मुकाबलों में रोहित शर्मा ने एक अर्धशतक और एक बेहतरीन शतक लगाया था। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी उन्होंने लगातार दो अहम अर्धशतक जड़े। अपनी लय बनाए रखने के लिए रोहित ने विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की ओर से खेलते हुए शानदार शतक भी लगाया, जिससे यह साफ हो गया कि वह पूरी तरह फिट और आत्मविश्वास से भरे हुए हैं। खैर, 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में हिटमैन रोहित शर्मा तीन बडे़ रिकाॅर्ड्स को अपने नाम कर सकते हैं:

रिकॉर्ड नंबर 1: 14,000 लिस्ट-ए रन पूरे करने का मौका

रोहित शर्मा लिस्ट-ए क्रिकेट में 14,000 रन पूरे करने से सिर्फ 87 रन दूर हैं। अब तक वह 352 लिस्ट-ए मैचों में 13,913 रन बना चुके हैं। अगर वह यह आंकड़ा पार कर लेते हैं, तो वह भारत के चुनिंदा बल्लेबाजों में शामिल हो जाएंगे जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है।

रिकॉर्ड नंबर 2: वनडे रन चार्ट में जैक्स कैलिस से आगे निकल सकते हैं

वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा के नाम फिलहाल 11,516 रन दर्ज हैं। उन्हें दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर जैक्स कैलिस के 11,579 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए केवल 63 रन चाहिए। ऐसा करते ही रोहित वनडे इतिहास के टॉप-8 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शामिल हो जाएंगे।

रिकॉर्ड नंबर 3: प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड में नया मुकाम

रोहित शर्मा अब तक भारत के लिए 27 बार प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीत चुके हैं और वह इस मामले में युवराज सिंह के बराबर हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ अगर रोहित कोई मैच जिताऊ प्रदर्शन करते हैं, तो वह इस सूची में चौथे स्थान पर पहुंच सकते हैं।

साथ ही न्यूजीलैंड के खिलाफ यह वनडे सीरीज रोहित शर्मा के करियर के लिए बेहद खास साबित हो सकती है, जहां वह न सिर्फ टीम इंडिया को जीत दिलाने की कोशिश करेंगे, बल्कि अपने शानदार करियर में एक और यादगार अध्याय भी जोड़ सकते हैं। इस सीरीज के जरिए रोहित वर्ल्ड कप 2027 खेलने का रास्ता भी मजबूत करते हुए नजर आएंगे।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है