इस समय टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया की ओर से बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 60 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 8 चौके और दो छक्के जड़े। चाहे कोई भी फॉर्मेट हो ऋषभ पंत को हमेशा ही आक्रामक क्रिकेट खेलते हुए देखा जाता है और कई लोग उनकी बल्लेबाजी के फैन बन चुके हैं।
उनकी बल्लेबाजी को लेकर पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने बड़ा बयान दिया है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक ऋषभ पंत आधुनिक टेस्ट क्रिकेट के सबसे वैल्युएबल खिलाड़ी है और उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से तमाम फैंस को एंटरटेन किया है।
आकाश चोपड़ा ने जिओसिनेमा को बताया कि, ‘मुझे लगता है कि ऋषभ पंत आधुनिक टेस्ट क्रिकेट के सबसे वैल्युएबल खिलाड़ी है। सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में। बैजबॉल को आप भूल जाएं। आप यह देख सकते हैं कि ऋषभ पंत लगातार अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं। वो टेस्ट क्रिकेट में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से तमाम फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं।’
ऋषभ पंत वीरेंद्र सहवाग जैसे हैं: आकाश चोपड़ा
बता दें कि, ऋषभ पंत ने इस मैच में मात्र 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। ऋषभ पंत न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन चुके हैं। ऋषभ पंत की तारीफ करते हुए आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि, ‘बेहतरीन बल्लेबाज पूरी तरीके से वीरेंद्र सहवाग जैसे हैं। सहवाग का स्पिनर्स के खिलाफ हमेशा ही आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए नजर आते थे और ऋषभ पंत बाएं हाथ के स्पिनर्स के सामने वैसा ही प्रदर्शन कर रहे हैं।
अगर पंत बाएं हाथ के स्पिनर का सामना कर रहे हैं तो वो उन्हें स्टेडियम के बाहर छक्के मारेंगे। उन्होंने अभी तक अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में जबरदस्त बल्लेबाजी की है और मुझे पूरा भरोसा है कि आने वाले समय में भी उन्हें शानदार प्रदर्शन करते हुए देखा जाएगा।’