
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में हर्षित राणा ने कमाल का ऑलराउंडर खेल दिखाया था। राणा ने मुकाबले में पहले गेंदबाजी में 2 विकेट हासिल किए और उसके बाद 301 रनों के टारगेट का चेज करते हुए 23 गेंदों में नाजुक समय में 29 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। इस प्रदर्शन के बाद खिलाड़ी ने क्रिटिक्स को करारा जबाव दिया।
तो वहीं, हर्षित के इस हरफनमौला खेल के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर व सेलेक्टर रहे क्रिस श्रीकांत के सुर भी बदले हुए नजर आ रहे हैं। श्रीकांत, जो लंबे समय से हर्षित राणा के सेलेक्शन को लेकर मुखर रहे हैं, उन्होंने पहले वनडे मैच के बाद कहा अब हर्षित ने खुद को एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर तौर पर साबित करना शुरू कर दिया है।
क्रिस श्रीकांत ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
भारत बनाम न्यूजीलैंड पहले वनडे मैच के बाद, क्रिस श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से कहा- मैंने उसकी (हर्षित राणा) जमकर आलोचना की। लेकिन उस समय उन्हें आलोचना की जरूरत थी। आप हमेशा कुछ साबित करना चाहते हैं, और वह भी यही साबित करने की कोशिश कर रहे हैं।
वह कहते हैं, ‘देखिए चीका, मैं एक बेहतरीन बॉलिंग ऑलराउंडर हूं। चीका सर, कृपया मुझे देखिए, मैं कोई खराब बॉलिंग ऑलराउंडर नहीं हूं।’ वह विकेट लेने में सक्षम हैं, जो बहुत महत्वपूर्ण है। विकेट लेना बहुत जरूरी है। यह वाकई शानदार है।
इसके अलावा जब पहले वनडे मैच में रवींद्र जडेजा को केएल राहुल से पहले भेजा गया था, तो इसको लेकर 66 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने कहा- केएल राहुल जडेजा के बाद आ रहे हैं। मुझे यह रणनीति समझ नहीं आती।
खैर छोड़िए। आप उन्हें कहीं भी भेजें, ओपनिंग करने भेजें, वे मैच जिताएंगे, आप उन्हें चौथे नंबर पर भेजें, वे जिताएंगे, आप उन्हें छठे नंबर पर भेजें, वे तब भी मैच जिताएंगे। यही है केएल राहुल का क्लासिक अंदाज। हर्षित राणा के साथ उनकी साझेदारी भी बेहद अहम थी।









