
CT 2025, IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच जारी चैंपियंस ट्राॅफी का पांचवां मैच आज 23 फरवरी, रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली पाकिस्तानी पारी के दौरान हर्षित राणा और पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान के बीच टक्कर होने की वीडियो, काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
भारतीय टीम के गेंदबाज हर्षित राणा पाकिस्तानी पारी के दौरान 21वें ओवर में गेंदबाजी करने आए। इस ओवर की आखिरी गेंद पर पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने शॉट खेला और रन लेते समय हर्षित राणा से टकरा गए।
इस दौरान दोनों खिलाड़ियों के कंधे आपस में टकराए और दोनों की जबरदस्त टक्कर हुई। इसके बाद हर्षित राणा ने गुस्से में रिजवान से कुछ कहा, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
देखें इस घटना की वायरल वीडियो
पाकिस्तान ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 242 रनों का लक्ष्य
मैच की पहली पारी के बारे में आपको विस्तार से बताएं तो पाकिस्तान ने टाॅस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और टीम 49.4 ओवरों में 241 रनों के कुल स्कोर पर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया की ओर से कमाल की गेंदबाजी देखने को मिली।
पाक टीम के लिए मिडिल ऑर्डर में सऊदी शकील ने 62 और विकेटकीपर व कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 46 रनों की पारी खेली। इसके अलावा खुशदिल शाह ने 38 रनों का योगदान दिया। हालांकि, पूर्व कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम (23 रन) बड़ी खेलने में असफल रहे।
दूसरी ओर, भारतीय टीम की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए, तो स्पिनर कुलदीप यादव को 3 विकेट मिले। इसके अलावा हार्दिक पांड्या को 2 और हर्षित राणा, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा को 1-1 विकेट मिला। खैर, अब देखने लायक बात होगी कि टीम इंडिया कितना जल्दी इस टारगेट को चेज कर पाता है?