IND vs SA 2025: ‘अगर वह नंबर 3 पर बैटिंग करते, तो और भी कई सेंचुरी बनाते’ – डेल स्टेन का स्टार भारतीय बैटर पर बड़ा दावा

दिसम्बर 5, 2025

Spread the love
IND vs SA: Dale Steyn (image via getty)

डेल स्टेन को लगता है कि अगर केएल राहुल नंबर 3 पर बैटिंग करते तो वे और भी कई सेंचुरी बना सकते थे। उनका यह अंदाजा तब आया जब भारत के स्टैंड-इन कैप्टन ने बुधवार, 3 दिसंबर को रायपुर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में सिर्फ 43 बॉल पर नाबाद 66 रन बनाए।

अपनी जबरदस्त पारी के दौरान, केएल ने छह चौके और दो छक्के लगाए। उन्होंने 153.49 के स्ट्राइक रेट से पारी खत्म की, जिससे भारत को दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका के सामने 359 रन का बड़ा टारगेट रखने में मदद मिली। प्रोटियाज ने बहुत अच्छी बैटिंग की और चार गेंद और इतने ही विकेट बाकी रहते टारगेट हासिल कर लिया।

वह जानता है कि इस टीम में उसका क्या रोल है: डेल

स्टेन ने स्टार स्पोर्ट्स पर इनिंग्स का एनालिसिस करते हुए कहा, “वह बस जानता है कि यह कैसे करना है। फिर से, अगर वह 3 नंबर पर बैटिंग करता या अगर वह ओपनिंग बैटिंग करता, तो मुझे पूरा यकीन है कि वह खूब सारे शतक लगाता। लेकिन वे पोजीशन दूसरे खिलाड़ियों के लिए हैं, और वह जानता है कि इस टीम में उसका क्या रोल है। और अब तक दोनों गेम में, उसने शानदार इनिंग्स खेली हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “कप्तान केएल ने एक अच्छी, आसान पारी खेली, और उसने पहले गेम में अपनी टीम को अच्छी तरह लीड किया, जब जरूरत पड़ी तो उसने रफ़्तार बढ़ाई।”

राहुल ने पिछले हफ्ते रांची में पहले वनडे में भी 56 गेंदों पर 60 रन की अहम पारी खेली थी। हालांकि, यह जीत की वजह थी। तीन मैचों की वनडे सीरीज काफी रोमांचक होने वाली है, जिसमें दोनों टीमें एक-एक मैच जीतेंगी। आखिरी मैच शनिवार, 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है