IND-W vs PAK-W: Head to Head record: एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

जुलाई 19, 2024

No tags for this post.
Spread the love
India Women Team (Pic Source-X)

महिला एशिया कप 2024 की शुरुआत होने वाली है। गत चैंपियन भारत अपने अभियान की शुरुआत शुक्रवार को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले हाईवोल्टेज मुकाबले के साथ करेगा। भारत और पाकिस्तान के बीच ये महामुकाबला शुक्रवार (19 जुलाई) को दांबुला क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम इस समय अच्छे फॉर्म में चल रही है। टीम ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेला, जोकि 1-1 से बराबर रही।

IND-W vs PAK-W हेड टू हेड रिकॉर्ड (Head to Head record )

लगातार पांचवीं बार महिला एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। आपको बता दें कि टी-20 फॉर्मेट में भारतीय महिला टीम पाकिस्तान पर अभी तक हावी रही है। इस फॉर्मेट में भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 इंटरनेशनल में 14 बार आमने-सामने हुए हैं, जिसमें से भारत ने 11 मुकाबले जीते हैं। इन आंकड़ों से साफ पता चलता है कि, एशिया कप में भी भारत का पलड़ा भारी रहा है।

टीम ने 6 में से पांच मैच जीते हैं। हालांकि, पिछली बार जब दोनों टीमें भिड़ी थी, तो पाकिस्तान ने बाजी मारी थी। पाकिस्तान ने आगामी टूर्नामेंट के लिए निदा डार को टीम की कप्तानी सौंपी है। हालांकि इस एशिया कप के लिए पाक टीम में काफी बदलाव देखने को मिला है। ईरम जावेद, ओमैमा सोहेल और सैयदा आरूब शाह को इस साल पहली बार टीम में जगह मिली है जबकि तस्मिया रूबाब डेब्यू करेंगी।

पाकिस्तान टीम के हालिया प्रदर्शन को देखें तो वो उतना अच्छा नहीं रहा है। टीम ने पिछले एक साल में 19 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें सिर्फ सात मैचों में जीत मिली है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीता है। लेकिन बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के खिलाफ पाक टीम को हार मिली है। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ भी उन्हें 3-0 से हार का सामना करना पड़ा। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि आज के इस मुकाबले में कौन सी टीम बाजी मारती है।

एशिया कप 2024 के लिए भारत और पाकिस्तान का स्क्वॉड

भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रौड्रिग्स, रिचा घोष, उमा छेत्री, पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, अरूंधति रेड्डी, रेणुका सिंह, डी हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयांका पाटिल, संजीवन साजना।

पाकिस्तान : निदा दार (कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, फातिमा सना, गुल फिरोजा, ईरम जावेद, मुनीबा अली, नजीहा अल्वी, नाशरा संधू, ओमैमा सोहेल, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, सैयदा अरूब शाह, तस्मिया रूबाब, तूबा हसन।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8