Ipl 2025: 2024 सीजन को जीतने के बाद अब आगामी संस्करण को भी अपने नाम करना चाहेगी कोलकाता नाइट राइडर्स, यहां देखें पूरा स्क्वॉड

नवम्बर 25, 2024

No tags for this post.
Spread the love
Kolkata Knight Riders vs Mumbai Indians (Image Credit- Twitter X)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को कोलकाता नाइट राइडर्स ने हराया था। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के पूरे सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। अब आगामी सीजन को भी कोलकाता टीम जरूर जीतना चाहेगी।

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने कई धाकड़ खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है। आगामी सीजन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर को अपनी टीम से रिलीज कर दिया था हालांकि उन्होंने रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, रमनदीप सिंह, और हर्षित राणा को रिटेन किया था।

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने क्विंटन डी कॉक, वेंकटेश अय्यर, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, रोवमेन पॉवेल सहित कई धाकड़ खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है। यही नहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपए में खरीदा। कोलकाता नाइट राइडर्स आगामी सीजन में भी काफी आक्रामक नजर आ रही है।

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आगामी सीजन में सबसे बड़ी चुनौती यह होगी कि वो किसे अपना कप्तान नियुक्त करते हैं। हालांकि अगर बाकी टीमों को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीतना है तो उन्हें अपनी रणनीति को सही तरीके से आगे बढ़ाने होगी। टीम का बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही डिपार्टमेंट काफी मजबूत दिख रहा है। यही नहीं कोलकाता टीम ने कई बेहतरीन ऑलराउंडर को भी टीम में शामिल किया है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने अभी तक इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट की ट्रॉफी को तीन बार अपने नाम किया है। आगामी सीजन में भी सभी खिलाड़ी अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे।

यह रहा कोलकाता नाइट राइडर्स का पूरा स्क्वॉड

रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, एनरिक नॉर्टजे, अंगकृष रघुवंशी, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, उमरान मलिक, अनुकूल रॉय, मोईन अली, अजिंक्य रहाणे, लवनीत सिसोदिया

नामरोलप्राइस
रिंकू सिंहबल्लेबाज13 करोड़
वरुण चक्रवर्तीगेंदबाज12 करोड़
सुनील नारायणऑलराउंडर12 करोड़
आंद्रे रसेलऑलराउंडर12 करोड़
हर्षित राणागेंदबाज4 करोड़
रमनदीप सिंहऑलराउंडर4 करोड़
वेंकटेश अय्यरऑलराउंडर23.75 करोड़
क्विंटन डी कॉकबल्लेबाज3.60 करोड़
रहमानुल्लाह गुरबाजबल्लेबाज2 करोड़
एनरिक नॉर्टजेगेंदबाज6.50 करोड़
अंगकृष रघुवंशीबल्लेबाज3 करोड़
वैभव अरोड़ागेंदबाज1.80 करोड़
मयंक मारकंडेगेंदबाज30 लाख
रोवमैन पॉवेलबल्लेबाज1.50 करोड़
मनीष पांडेबल्लेबाज75  लाख
स्पेंसर जॉनसनगेंदबाज2.80 करोड़
उमरान मलिकगेंदबाज75 लाख
अनुकूल रॉयऑलराउंडर40 लाख
मोईन अलीऑलराउंडर2 करोड़
अजिंक्य रहाणेबल्लेबाज1.50 करोड़
लवनीत सिसोदियाबल्लेबाज30 लाख



IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऋषभ पंत



IPL इतिहास में सबसे ज्यादा डॉट गेंद फेंकने वाले गेंदबाज-



एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक टेस्ट छक्के लगाने वाले बल्लेबाज-



विराट कोहली ने 2024 में इस शर्मनाक रिकॉर्ड को किया अपने नाम



IPL इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट-



भारत ने कितनी बार जीता है बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, जानें यहां-



BGT में किस बल्लेबाज ने खेली है सर्वोच्च पारी?



IPL 2025 में नहीं खेलेंगे ये 8 स्टार खिलाड़ी



ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा बार 50+ स्कोर बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी



2024 में T20Is में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज-
MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8