IPL 2025: GT vs RR मैच के दौरान कैसा रहेगा अहमदाबाद की पिच का मिजाज, पढ़ें ये रिपोर्ट

अप्रैल 8, 2025

Spread the love
Narendra Modi Stadium (Photo Source: Getty Images)

आईपीएल 2025 का 23वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच गुजरात के होमग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों का प्रदर्शन इस सीजन एक दम उल्टा रहा है। गुजरात टाइटंस ने अब तक इस सीजन चार मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उन्हें 3 में जीत मिली है।

वहीं राजस्थान ने भी इस सीजन अब तक चार मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें दो में जीत मिली है और दो में हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले हम आपको बताएंगे कि मुकाबले के दौरान अहमदाबाद की पिच और मौसम का मिजाज कैसा रहेगा।

GT vs RR: अहमदाबाद की पिच रिपोर्ट

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खूब रन बनते हैं, यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार रहती है। ऐसे में अगर इस मुकाबले में बड़ा स्कोर बन जाए तो आप हैरान मत होना। वैसे ही इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट कहती है कि पहली पारी में आईपीएल में यहां औसत स्कोर 172 है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां 200 रन कई बार बने हैं।

अब तक खेले गए 37 मैचों में यहां 20 मैच रन चेज करते हुए टीम जीती है। 17 मैचों में पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां रन चेज में फायदा मिलता है।

GT vs RR: अहमदाबाद का वेदर रिपोर्ट

अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच में बारिश के कारण बाधा पड़ने की संभावना नहीं है। मैच के दौरान तापमान लगभग 38 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। मैच के दौरान बहुत ज्यादा ओस होने की उम्मीद है। ऐसे में टॉस महत्वपूर्ण हो जाता है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला करेगी। ऐसे में उम्मीद है कि फैंस को पूरे 40 ओवर का मैच देखने को मिलेगा।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है